Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी खेल राजनीति राज्य उत्तराखंड शिक्षा स्वास्थ्य

उत्तरकाशी :बीडीसी मोरी की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने उठाये जनसरोकार से जुड़े  मुद्दे

 

जयप्रकाश बहुगुणा
मोरी /उत्तरकाशी

बीडीसी बैठक मोरी में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया। जनप्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि आने वाले दिनों में सेब का सीजन शुरू होने वाला है,इसलिए विकास खण्ड मोरी के अंर्तगत सभी आंतरिक सड़क मार्ग को गड्ढा मुक्त कराने की मांग की गई। ताकि बागवानों का सेब मंडी तक आसानी से पहुंच सके। बुधवार को ब्लाक प्रमुख मोरी बचन सिंह पंवार की अध्यक्षता में बीडीसी बैठक सम्पन्न हुई। डीएम अभिषेक रुहेला ने बीडीसी बैठक में प्रतिभाग करते हुए क्षेत्रीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से विकासात्मक कार्यों को धरातलीय स्वरूप प्रदान करने की अपेक्षा की। तथा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सदन में जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं का समाधान तय समय के भीतर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

ब्लाक प्रमुख ने कहा कि योजनाओं का लाभ जरूरत मंद लोगों तक पहुंचे इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने विकास कार्यो एवं सरकार की विभिन्न योजनाओं को सही ढंग से लागू करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने जो भी समस्याएं सदन में रखी है संबधित विभागों के माध्यम से उनका निस्तारण करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

बीडीसी सदस्यों एवं ग्राम प्रधानों ने बैठक में अपने क्षेत्र की समस्याएं प्रमुखता से रखते हुए त्वरित निस्तारण की मांग रखी। क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय रावत ने सांकरी जखोल सड़क मार्ग पर डंपिंग जोन का मलबा आने से सड़क मार्ग बंद होने तथा बरसात को देखते हुए गुयांघाटी नामक स्थान पर जेसीबी मशीन तैनात रखने मांग की गई। क्षेत्र पंचायत सदस्य रघुवीर सिंह ने गमरी-मैजणी शहीद दिनेश रावत सड़क मार्ग पर गमरी,मैजणी में बरसाती पानी की निकासी के लिए स्कवर व नाली निर्माण एवं आराकोट भुटाणु सड़क मार्ग का अवशेष निर्माण कार्य को पूरा कराने की मांग की गई। गुराड़ी पेंसर सड़क मार्ग में नाली निर्माण,भीतरी से टाकी सड़क मार्ग,फफराला से सांकरी-कोटगांव,लिवाड़ी,सड़क मार्ग समेत कई आंतरिक सड़क मार्ग के निर्माण एवं गड्ढा मुक्त कराने की मांग जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई। आराकोट,दौणी क्षेत्र में कई गांव में बिजली आपूर्ति को सुचारू रखने एवं झूलती बिजली की तारों को ठीक कराने की भी मांग रखी गई। ग्राम प्रधान द्वारा बैनोल गांव में बिजली नही होने का मामला सदन में उठाया। ईई द्वारा बैनोल गांव समेत अन्य गांव जहां बिजली की समस्या है उन गांवों का प्रस्ताव शासन को भेजे जाने की जानकारी दी गई। सिंचाई विभाग का सब डिवीजन पुरोला से मोरी हस्तांतरित कराने की मांग की गई। जिस पर डीएम ने पहले मंगलवार को आयोजित होने वाले तहसील दिवस में एक दिन सिंचाई विभाग के अधिकारियों को ब्लाक मुख्यालय में बैठने के निर्देश दिए। जनप्रतिनिधियों द्वारा,सरास,पैतड़ी,गमरी,ओगमीर,आदि गांव में सिंचाई नहरों को दुरुस्त कराने की मांग की गई। गांव में जल जीवन मिशन का काम चल रहा है।कोटगांव,मैजणी सहित छुटे हुए तोकों में पानी के संयोजन की मांग की गई। पूनम देवी द्वारा मोरी बाजार में पानी की लीकेज को ठीक कराने की मांग की गई। सुरेंद्र देवजानी द्वारा भेड़पालको की समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि वन विभाग के माध्यम से वनक्षेत्र में पड़ने वाले नदी,नालों के ऊपर लॉक ब्रिज बनाया जाय। ताकि भेड़पालको के भेड़ बकरियों का आवागमन सुरक्षित रूप से हो सके। नुराणु गांव में शिक्षक की तैनाती करने की मांग की गई। बीडीसी में शिक्षा,जल निगम,पंचायतीराज,उरेड़ा,उद्योग,पूर्ति विभाग,उद्यान,कृषि,पशुपालन,डेयरी,मत्स्य, समाज कल्याण,पर्यटन,ग्राम्य विकास,सहकारिता आदि विभागों की चर्चा की गई। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए जिन किसानों की ई-केवाईसी नही हुई है उनकी ई-केवाईसी कराने की जानकारी जनप्रतिनिधियों को दी गई। साथ ही सरकार द्वारा किसानों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

इससे पूर्व डीएम ने विकास खण्ड मोरी के नव निर्मित भवन का रिवन काटकर विधिवत शुभारंभ किया। साथ ही विभिन्न कार्यक्षेत्रों यथा पर्यटन,पर्वतारोही,होम स्टे सहित उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। जिसमें प्रवीन रांगड़ को पर्वतारोही एवं साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में एवं राकेश रावत को शिल्पकार (मूर्तिकार) के रूप में प्रशस्ति पत्र व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। इसी तरह कुठरीना रावत,चैन सिंह रावत,राजेश रांगड,राजेंद्र सिंह चौहन,राजीव रांगड,राजेन्द्र सिंह रावत,बर्फिया लाल, प्रदीप राज, संजय सिंह रावत, अरूण रावत,श्रीदेव सुमन चौहान, चुन्नी लाल, शिवानी बर्तवाल, हिमांशु राणा,अजय रावत को भी सम्मानित किया गया।

इस दौरान बीडीसी बैठक में सीडीओ गौरव कुमार,एसडीएम देवानंद शर्मा,मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी,महाप्रबंधक उद्योग शैली डबराल,जिला पूर्ति अधिकारी संतोष भट्ट,जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी,जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी,ब्लाक प्रमुख डुंडा शैलेन्द्र कोहली,जेष्ठ प्रमुख प्रदीप रांगड़,जिला पंचायत सदस्य अरुण रावत,पुरोला विधायक प्रतिनिधि ईशवंत सिंह पंवार,राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि चंडी प्रसाद बेलवाल,ग्राम प्रधान कलीच प्रदीप राज,मैजणी अरुण रावत,बेगल गीता देवी, खेड़मी सुरेंद्र देवजानी, कुकरेड़ा काना सिंह रावत,सटूड़ी ज्ञान सिंह रावत सहित अन्य क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

Related posts

निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब और लोगों से की अपील… पढ़ें

Arvind Thapliyal

कार्यवाही:नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

admin

Skilled Birth Attendant (SBA) In House प्रशिक्षण गत दिवस 5 फरवरी 2024 को सम्पन्न हुआ

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page