बड़कोट।
यमुनोत्री जानकीचट्टी पैदल मार्ग में भैरव मंदिर से ऊपर यमुनोत्री मंदिर की तरफ रात को चट्टान मलवा आने से मार्ग अवरूद्ध हो गया,पैदल तीर्थयात्री बड़ी मुश्किल से आवाजाही कर पा रहे है जबकि घोड़े खच्चर के लिए बाधित है।,समाजसेवी महावीर पंवार ने कहा कि यमुनोत्री पैदल मार्ग को शासन प्रशासन या संबंधित विभाग तत्काल इन बोल्डरों और चट्टान को हटाए और यात्रियों के लिए रास्ता सुगम बनाए।
टीम यमुनोत्री Express