Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
COVID-19 अपडेट उत्तरकाशी देहरादून बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड स्वास्थ्य

उत्तरकाशी :मानवता की सेवा के लिए रेडक्रॉस उत्तरकाशी के सात सदस्यों को मिला राज्यपाल पुरुस्कार

 

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

कोरोना काल में लोगो की निस्वार्थ भाव से सेवा करने व दिन रात पीड़ितों को राशन व अन्य आवश्यक सामान उपलब्ध कराने वाले रेडक्रॉस उत्तरकाशी के सात सदस्यों को आज राज्यपाल पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।

बता दे की कोरोना काल में उत्तरकाशी रेडक्रॉस के चेयरमैन माधव प्रसाद जोशी के नेतृत्व में उत्तरकाशी रेडक्रॉस के द्वारा दिन रात पीड़ितों की मदद के लिए काम किया गया। बाहरी मजदूर हो या स्थानीय गरीब असहाय लोगो की मदद को 24 घंटे काम करने वाले इन सदस्यों को भारतीय रेडक्रॉस समिति के द्वारा सम्मानित करने का निर्णय लिया है। सभी सदस्यों को राज्यपाल सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जरनल गुरमीत सिंह के द्वारा राजभवन देहरादून में प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इन सदस्यों में उत्तरकाशी रेडक्रॉस के पूर्व सचिव शैलेंद्र प्रसाद नौटियाल एवं सचिव जुगल किशोर भट्ट एवं सर्व इंस्टेक्टर सुशील डिमरी, आदेश नौटियाल, सुधीर बनूनी, नागेश नौटियाल, एवं राज्य प्रतिनिधि नीरू भट्ट पेटवाल शामिल है। इन सभी द्वारा कोरोना काल में दिन रात लोगो की सेवा की गई। उस दौरान अपने मानवीय धर्म को निभाते हुए इन सदस्यों ने बाहरी मजदूर हो या स्थानीय गरीब असहाय लोगो को उनके कमरे और घर तक राशन व कोवीड उपकरण उपलब्ध कराए। साथ ही इनके द्वारा अभी तक कई बार रक्तदान भी किया जा चुका है। जो अभी भी अनवरत जारी है। उनके द्वारा रक्तदान के लिए सभी से आगे आने की की अपील की गई है।

सभी सदस्यों को रेडक्रॉस सोसायटी उत्तराखंड के चेयरमैन कुंदन टोलिया, महासचिव हरीश शर्मा, जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला चेयरमैन उत्तरकाशी माधव प्रसाद जोशी, कोषाध्यक्ष आकाश भट्ट एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी है।

Related posts

*मुख्यमंत्री ने गुल्लर डोगी, टिहरी जाकर परियोजना के तहत बनाई जा रही टनल का स्थलीय निरीक्षण किया*

admin

बड़ा हादसा।ट्रक ने कार को मारी टक्कर 6लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

धाम क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी ,पुलिस के लिए चुनौति,पढ़े पूरी खबर……

admin

You cannot copy content of this page