Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी एक्सक्लूसिव क्राइम धर्म राज्य उत्तराखंड

उत्तरकाशी:पुलिस अधीक्षक द्वारा ली गयी मासिक अपराध गोष्ठी,सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मी हुए सम्मानित

 

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

 

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा आज पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी मे अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों की मासिक अपराध गोष्ठी ली गयी। गोष्ठी में सबसे पहले उनके द्वारा सभी प्रभारियों से थाना/कोतवाली/ईकाई पर किसी भी प्रकार की समस्या के सम्बन्ध मे जानकारी की गयी। तत्पश्चात उनके द्वारा विगत माह मे घटित अपराधों की समीक्षा करते हुये सभी को लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना-पत्रों, अहकामातों व माल मुकदमाती का तुरन्त निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। चारधाम यात्रा के दौरान जनपद पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए अभी तक यात्रा को सुगम एवं सुरक्षित तरीके से सम्पन्न करवाने पर सभी को बधाई दी गयी। विगत माह में डामटा के पास घटित बस दुर्घटना में घायलों व मृतक के शवों को त्वरित रेस्क्यू करने पर पुलिस, फायर, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ टीम की सराहना की गयी। नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को और अधिक धार देने तथा सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु सभी को रुटीन यातायात चैकिंग कर त्रिपल राईडिंग, ओवरस्पीड, ड्रंक एण्ड ड्राइव, ओवरलोड आदि के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये। आगामी मानसून सीजन के दृष्टिगत सभी को समय से तैयारी करने व आपदा उपकरणों का निरीक्षण कर तैयारी हालात में रखने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त साईबर अपराध, महिला अपराधों, यातायात नियमों व नशे के दुष्प्रभाव के प्रति लगातार जनजागरुकता अभियान चलाकर आमजन को जागरुक करने के निर्देश दिये गये।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा चारधाम यात्रा के दौरान सराहनीय/अच्छे कार्य करने वाले निम्न पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।सम्मानित होने वालों में
1- निरीक्षक कमल कुमार लुण्ठी मय टीम- एसएचओ कोतवाली, उत्तरकाशी
2- निरीक्षक महिपाल सिंह बिष्ट- निरीक्षक यातायात, बडकोट
3- निरीक्षक आशुतोष राणा- जोनल चारधाम, जानकीचट्टी
4- उ0नि0 अशोक कुमार- थानाध्यक्ष पुरोला
5- उ0नि0 दिलमोहन बिष्ट-थानाध्यक्ष हर्षिल
6- उ0नि0 गम्भीर तोमर-चौकी प्रभारी यमुनोत्री
7- उ0नि0 बलवीर रावत- प्रभारी चौकी गंगनानी
8- उ0नि0 भगत दास-चौकी प्रभारी जानकीचट्टी
9- उ0नि0 चन्द्रशेखर नौटियाल-चौकी प्रभारी डामटा
10- उ0नि0 उमेश नेगी- चौकी प्रभारी गंगोत्री
11- उ0नि0 हरीश फर्तियाल- यातायात
12- उ0नि0(वि0) विक्रम सिंह तोमर-चौकी प्रभारी स्यानाचट्टी
13- हे0कानि0(प्रो0) कान्तिराम जोशी-चौकी प्रभारी पालीगाड
14- हे0कानि0(प्रो0) बिशन लाल-चौकी प्रभारी हनुमानचट्टी
15- कानि0 अशोक जुयाल-यातायात
16- कानि0 वीरेन्द्र तोमर-चौकी पालीगाड़
17- कानि0 लोकेन्द्र राणा- मीडिया सेल
18- कानि0 सुरेश कोहली- मीडिया सेल
19- होमगार्ड कन्हैया-यातायात
20- चालक महेश-चालक सी0ओ0 बडकोट शामिल रहे।
बैठक में सीओ उत्तरकाशी अनुज कमार, सीओ(ऑप्स) प्रशान्त कुमार, प्रतिसार निरीक्षक जनक सिंह पंवार, निरीक्षक यातायात राजेन्द्र नाथ, निरीक्षक रेडियो सचिन कुमार, एफएसओ शिशुपाल सिंह, निरीक्षक यातायात बडकोट महिपाल सिंह बिष्ट सहित सभी कोतवाली/थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे। सीओ बडकोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, बडकोट सर्किल के सभी प्रभारियों, थानाध्यक्ष हर्षिल व चौकी प्रभारी गंगोत्री द्वारा गोष्ठी में ऑनलाईन प्रतिभाग किया गया।

Related posts

ब्रेकिंग।सचिव मुख्यमंत्री आरoमीनाक्षी सुंदरम् उत्तरकाशी में करेंगे कैंप।

Arvind Thapliyal

जनपद में कायम है शान्ति व्यवस्था चारधाम यात्रा सुचारू रूप से संचालित होने के साथ ही स्कूल-कॉलेज एवं बाजार सामान्य दिनों की तरह खुले रहे और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में आज भी भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा-163 के तहत धरना, प्रदर्शन, रैली, आंदोलन इत्यादि पर निषेधाज्ञा लागू रही। नगर में संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती करते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। जिसके चलते आज जिले भर में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है और जन-जीवन सामान्य :डीएम

Arvind Thapliyal

उत्तरकाशी:दिवान सिंह असवाल बने नौगांव ब्लॉक ठेकेदार यूनियन के अध्यक्ष

admin

You cannot copy content of this page