वाडिया संस्थान ने नौनिहालों को बताये आपदा मे सुरक्षित बचने उपाय
ब्रह्मखाल/उत्तरकाशी (सुरेश रमोला)- आपदा के समय हम अपनी सुरक्षा कैसे करे और हमे क्या उपाय करने चाहिए इस विषय पर वाडिया हिमालयन भू विज्ञान संस्थान के वैज्ञानिकों ने स्कूली बच्चों को आवश्यक जानकारियां दी। अटल आदर्श राजकीय इंटर कालेज गेंवला मे वाडिया संस्थान के निदेशक प्रोपेशर शाही ने भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा से बचनेके लिए आवश्यक जानकारी देते हुये बताया कि घर दफ्तर स्कूल आदि स्थानो पर यदि अचानक धरती डोलने लगे तो ऐसी स्थिति मे आपदा संभलने का मौका तो.नही देती पर हम चौकना रहकर अपने आप को सुरक्षित करने का प्रयास कर सकते है। हमे ऐसे मौके पर टेबिल फर्नीचर बेंच आदि के नीचे घुसना चाहिए या तुरंत बाहर निकलकर मैदान मे आना चाहिए । उन्होने कहा कि वीते वर्षो मे वाडिया भू विज्ञान संस्थान एक उत्कृष्ट संस्थान के रूप मे विकसित हुआ है। यहां देश मे उन्नत स्तर का सोध निष्पादित होता है और संस्थान भूकंपीय हलचल, ग्लेशियोलोजी , राँक स्टडी आदि प्राकृतिक आपदाओं नेचुरल रिसोर्स पर बखूबी सोध कर रहा है। श्री शाही ने 1991 के भूकम्प 2013 की केदारनाथ आपदा और 2021 धौलीगंगा एवलांच आपदाओं पर भी प्रकाश डाला और छात्रों को आवश्यक टिप्स दिये। इस दौरान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ,सुमन ग्रामर, ज्ञानदीप चिल्ड्रन्स एकैडमी, लीविंग स्टोन प्राइमरी , जूनियर व हाई,स्कूल के छात्रों ने इस प्रशिक्षण शिविर मे भाग लिया। इस दौरान राइका के प्रधानाचार्य मनवीर बौद्ध व वाडिया संस्थान के वैज्ञानिक भी उपस्थित रहे।
टीम यमुनोत्री एक्सप्रेस