मनरेगा में बदलाव के विरोध में कांग्रेस की “मनरेगा बचाओ” प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित
उत्तरकाशी।
राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी, कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी पुरोला (यमुना घाटी) द्वारा “मनरेगा बचाओ” विषय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केंद्र सरकार की नीतियों पर तीखा प्रहार करते हुए मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजना में किए गए बदलावों का कड़ा विरोध दर्ज कराया गया।
कांग्रेस नेता व जिलाध्यक्ष दिनेश चौहान ने कहा कि मनरेगा देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, जो गरीब, मजदूर और किसानों को रोजगार की गारंटी देती है। कांग्रेस पार्टी और उसके नेतृत्व का स्पष्ट मानना है कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा योजना में किए जा रहे बदलावों से गरीबों का हक छीना जा रहा है। यह बदलाव भाजपा सरकार के जनविरोधी और मजदूर विरोधी चेहरे को उजागर करते हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में वक्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार मनरेगा के बजट में कटौती कर रही है, भुगतान में देरी हो रही है और काम के अवसर सीमित किए जा रहे हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी और पलायन बढ़ रहा है। कांग्रेस ने मांग की कि मनरेगा को कमजोर करने के बजाय इसे और सशक्त किया जाए, बजट बढ़ाया जाए तथा मजदूरों को समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर नगरपालिका परिषद पुरोला के अध्यक्ष बिहारी लाल शाह, पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी यमुना घाटी पुरोला राजेंद्र सिंह राणा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरिमोहन जुवांठा, ब्लॉक अध्यक्ष पुरोला धीरेंद्र नेगी सहित कांग्रेस पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता एवं कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में कांग्रेस नेताओं ने एकजुट होकर मनरेगा के संरक्षण और मजदूरों के अधिकारों की लड़ाई को सड़क से सदन तक मजबूती से लड़ने का संकल्प लिया।

