Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
अल्मोड़ा उत्तरकाशी उधमसिंह नगर खेल चम्पावत टिहरी नैनीताल बड़ी खबर बागेश्वर राज्य उत्तराखंड हरिद्धार

विभिन्न कार्यक्रमों के साथ बाल मेलों का हुआ समापन और स्कूली छात्र हुये पुरूस्कृत… पढ़ें।

 

 

 

 

टिहरी।शीतकालीन अवकाशों में जौनपुर में हिमोत्थान सोसाइटी द्वारा लगाए गए शिविर के समापन पर आयोजित किए गए बाल मेले,03जनवरी से प्रारंभ हुए इन शिविरों को 12 जनवरी तक बाल मेलों के साथ समापन हुआ ।।

इस दौरान जौनपुर के विभिन्न ग्रामों में शिविरों का आयोजन किया गया था,जिसमें समुदाय,जनप्रतिनिधिगणों के द्वारा बाद चढ़कर हिस्सा लिया गया,इस बाल मेले विंटर कैंप में सेशन को तीन भाग में वर्गीकृत कर पहले “अपने परिवेश को जाने”(know your surroundings), दूसरा रचनात्मक कौशल( criative mindes), और शारीरिक गतिविधि अथवा साक्षरता(physical movements) के तहत चलाया गया,जिसमें विभिन्न कंपोनेंटो लाईब्रेरी,FLN,Plफिजिकल लिटरेसी,खुला पुस्तकालय जिसमें रोचक एवं ज्ञानवर्धक पुस्तकें,चित्रकला प्रतियोगिता,रीड अलाउड,बुक टॉक जैसे पुस्तकालय सेशन,आर्ट एंड क्राफ्ट,विभिन्न खेल गतिविधियां,नाट्य रूपांतरण,सांस्कृतिक कार्यक्रम,क्विज कंपीटिशन हस्त कौशल आदि,ग्रामीण रीति रिवाज लोक संस्कृति आधारित तमाम रोचक गतिविधियां कराई गईं,साथ ही गांव की सफाई स्वच्छता को लेकर साफ सफाई कर ग्रामीणों को भी जागरूक किया गया।बाल मेले में बच्चों,और अभिभावकों ग्रामीणों का तिलक लगा कर का बैच अलंकरण कर स्वागत अभिनंदन किया गया, और समापन पर सभी प्रतिभागी बच्चों को रिफ्रेशमेंट और पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया,ग्रामीणों द्वारा छुट्टियों में इस तरह के रचनात्मक कार्यक्रम की सराहना की गई,अवसर पर हिमोत्थान सोसाइटी के शैक्षिक प्रोजेक्ट एसोसिएट संदीप बिजलवान,ब्लॉक कॉर्डिनेटर भवान जौनपुर दिनेश रमोला , स्कूल फैसिलिटेटर राजेश अग्रवाल,वीरेंद्र नौटियाल, मुकेश नौटियाल शीला चौहान,संगीता रमोला,ओर शिक्षा प्रेरक नीतू,स्वाति,अंजली,अंकिता,सुचिता,कोमल,शिवानी,सिमरन प्राची,सीता,खुशबू,मीरा,बबीता सहित तमाम लोगों के द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है।

Related posts

लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कनिष्ठ अभियंता लिखित परीक्षा के लिये जनपद के सभी केंद्रों में धारा 144रहेगी लागू।

Arvind Thapliyal

उत्तरकाशी ब्रेकिंग:बर्निगाड़-चामी के बीच वाहन दुर्घटना की सूचना, तीन लोग बताये जा रहे हैं सवार,एसडीआरएफ मौके पर

admin

जीजीआईसी बड़कोट  में हुआ जनपद स्तरीय विज्ञान महोत्स्व का शुभारम्भ

Jp Bahuguna

You cannot copy content of this page