उत्तरकाशी/ अरविन्द थपलियाल।उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है और प्रत्याशी अपना नामांकन करवा कर चुनाव चिन्ह लेकर डोर टू डोर प्रचार कर रहे हैं।
अब इस चुनावी दंगल में अधिकतर प्रत्याशी निर्दलीय होकर चुनाव लड़ रहे हैं हालांकि कही दमदार चेहरों के नांमाकन पत्र रद्द जरूर हुये लेकिन मुकाबला दिलचस्प है।
जनपद उत्तरकाशी की हम यदि बात करतें हैं तो यहां चुनावी स्थितियां बिल्कुल उलट हैं।
नगरपालिका उत्तरकाशी की(बाडा़हाट)सीट से जहां भाजपा के किशोर भट्ट चुनाव लड़ रहे हैं तो दूसरी ओर भाजपा के बागी भूपेंद्र सिंह चौहान निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हैं और यहां कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गौड़ मैदान में हैं,यह तीनो चेहरे अपनी लोकप्रियता के लिये जाने जातें हैं लेकिन अब यहां निर्दलीय प्रत्याशियों ने यहां भी मुस्किलें बढा दी है,और नगरपालिका चिन्यालीसौड़ में भाजपा कांग्रेस के अलावा एक निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं।
अब नगरपालिका बड़कोट में भी मुकाबला कांटे का जहां भाजपा और कांग्रेस की मुस्किलें निर्दलीयों ने बढा रखी हैं जहां राष्ट्रीय पार्टीयों सहित 08 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं और यहां अब चुनाव प्रचार में जुटे प्रत्याशियों ने अपने अपने मोर्चे को मजबूत करने में चुट गये हैं।
जनपद की नगर पंचायत नौगांव और पुरोला की सीट की हम यदि बात करें तो नौगांव नगर पंचायत में भाजपा के बागी यशवंत कुमार ने दोनों दलों को कड़ी टक्कर दे रखी है अब जो भी आयेगे वह निर्दलीय प्रत्याशी के टक्कर में आयेगा दूसरी ओर नगरपालिका पुरोला में भाजपा के निर्दलीय प्रत्याशी अमीरचंद शाह ने समीकरणों को उलट कर दिया है यहां अब मुकाबला दिलचस्प है कि आखिर मतदाताओं को कौन अधिक आकर्षित करता है।
अब यह देखना जरूरी है कि राष्ट्रीय पार्टीयों के टिकट बांटने वाले कितने नेताओं की साक दाव पर अब यह दिलचस्प होगा कि कौन अपनी मुकाम हासिल कर सकता है और किसकी साक दाव पर लगती है यह फैसला अब मतदाताओं के पक्ष में हैं जो असली टिकटों का बंटवारा करेंगें।