चिन्यालीसौड़/अरविन्द थपलियाल।पूर्व कैबिनेट मंत्री व भाजपा के धनौल्टी विधायक प्रीतम सिंह पवार ने शुक्रवार को नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ के चेयरमैन पद के उम्मीदवार जीत लाल के पार्टी कार्यालय पर लोगों को संबोधित किया। इस दौरान पूर्व मंत्री पंवार ने कहा कि प्रदेश में हो रहे निकाय चुनाव में उनके सभी उम्मीदवार भारी मतों से जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि हम अपने प्रत्याशी के बारे में लोगों को बताएं इसके अलावा प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही तमाम योजनाओं के बारे में भी लोगों को बताएं लेकिन किसी और के बारे में हम अनर्गल बातें ना करें । पंवार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल से मिला और उनसे भाजपा पार्टी प्रत्याशी को सहयोग देने की अपील की।निर्दलीय विधायक ने अपनी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर भाजपा भाजपा विधायक पंवार को पार्टी प्रत्याशी को सहयोग देने का विश्वास दिलाया।
पूर्व कैबिनेट मंत्री पंवार के चिन्यालीसौड़ भाजपा चुनावी कार्यालय पहुंचने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष चरण सिंह पवार राम सुंदर नौटियाल पूनम रमोला पूर्व प्रमुख विजेंद्र सिंह रावत रजनी कोतवाल शैलेंद्र कोहली खेमानंद भीलवाड़ा डॉ राजेंद्र जोशी मनीष कुकरेती सोमेंद्र बिष्ट भाजपा प्रत्याशी जीत लाल एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया। पूर्व मंत्री पंवार के आने से चुनाव प्रचार में और तेजी आ गई है। बाद में उन्होंने एक चुनावी सभा को भी संबोधित किया, जहां उन्होंने लोगों से ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में सभी जगहों पर विकास कार्य निष्पक्ष कराए जा रहे हैं। इन विकास कार्यों में और अधिक गति लाने के लिए आप अपने शहर की सरकार चुनने का कार्य करें और भाजपा उम्मीदवार जीतलाल को विजयी बनाए।