Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
अल्मोड़ा उत्तरकाशी उधमसिंह नगर खेल चम्पावत टिहरी नैनीताल बड़ी खबर बागेश्वर राज्य उत्तराखंड हरिद्धार

राहत।गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में हिमपात बढी ठंड।

 

 

उत्तरकाशी/अरविन्द थपलियाल।गंगोत्री-यमुनोत्री तथा गंगा जी के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा और यमुना जी के शीतकालीन प्रवास स्थल खरसाली में सहित जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज दोपहर बाद से हिमपात हो रहा है। जबकि जिले के घाटी वाले क्षेत्रों में भी बारिश का सिलसिला जारी है। जिससे तापमान में काफी गिरावट आ गई है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बर्फबारी एवं बारिश को देखते हुए अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने और बंद होने वाली सड़कों को तत्काल खोले जाने के लिए संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में मशीन और अन्य संसाधनों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

 

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बारिश एवं बर्फबारी को देखते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि हिमपात के दौरान बंद होने वाली सड़कों को तुरंत खोलने और पाला प्रभावित क्षेत्र में सड़कों पर नमक व चूना डालकर वाहनों की सुरक्षित आवाजाही की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। यात्रियों व ट्रेकरों को मौसम की जानकारी देते हुए लगातार वर्षा व बर्फबारी होने पर यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रुकवाया जाय। उन्होंने नोडल व सेक्टर अधिकारियों को निरंतर निगरानी करते हुये कण्ट्रोल रूम को तत्परता से सूचनाएं भेजे जाने की हिदायत देते हुए सभी राजस्व निरीक्षकों, ग्राम विकास अधिकारिया व ग्राम पंचायत अधिकारियों को अपने तैनाती क्षेत्र में बने रहकर वर्षा, बर्फबारी तथा सड़कों की स्थिति सहित अन्य जरूरी सूचनाएं आपदा कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध कराने को कहा है। जिलाधिकारी ने समस्त थाना व पुलिस चौकियों को वर्षा व बर्फबारी को देखते मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति में यातायात को सुरक्षित स्थान पर रुकवाने के बाद मौसम सामान्य होने की स्थिति पर रवाना करने के निर्देश भी दिए हैं।

Related posts

कर्णप्रयाग महाविद्यालय में उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत दी बौद्धिक संपदा अधिकार की जानकारी।

Arvind Thapliyal

यात्रा शुरू होने से पहले चाक चौबंद हो व्यवस्था, पालिका ने लिए निर्णय,पढ़े पूरी खबर……

admin

जंगल में आग लगाने वाले एक के खिलाफ मुकदमा दर्ज.. पढ़ें।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page