नौगांव/अरविन्द थपलियाल।विकासखण्ड नौगांव के न्याय पंचायत गड़ोली में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत शिविर खंड विकास अधिकारी प्रकाश पंवार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, प्रशासन गांव की ओर शिविर में बनाल क्षेत्र के दर्जनों ग्राम पंचायतों ने हिस्सा लिया और सरकार की लोकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी शिविर के माध्यम से प्राप्त की,शिविर विभिन्न विभागो के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे, विभागीय अधिकारियों ने अपने विभाग से संबंधित जानकारी उपस्थित जनमानस और प्रतिनिधियों को दी ,शिविर मे उपस्थित ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गई,शिविर में प्रधान संघ पूर्व अध्यक्ष वर्तमान प्रशासक ग्राम पंचायत कोटि बनाल बलवंत रावत,सिड़क प्रशासक बडोनी, कोटला प्रशासक गांव के प्रशासक, सहित खंड विकास अधिकारी प्रकाश पंवार व तमाम विभागीय कर्मचारी और निर्वतमान प्रधान/प्रशासक उपस्थित रहे।