उत्तरकाशी/अरविन्द थपलियाल पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा नशामुक्त अभियान के अंतर्गत आज चौकी धौंतरी पुलिस द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज कमद धौंतरी में, मनेरी पुलिस द्वारा ग्राम भंकोली, रा0इ0कॉ0 भंकोली में, बडकोट पुलिस द्वारा आईटीआई बडकोट तथा धरासू पुलिस द्वारा रा0इ0का0 बल्डोगी व ग्राम कुमारकोट में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित मेडिकल कैम्प में नशे से सम्बन्धित जनजागरुकता शिविर/कार्यक्रम का आयोजन कर स्कूली छात्र/छात्राओं व ग्राम वासियों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरुक करते हुये नशा विरोधी शपथ दिलाई गयी, इस दौरान पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों को नशे से सम्बन्धी जनजागरुकता पम्पलेट भी वितरित तथा सार्वजिनक स्थानों पर चस्पा किये गये।