Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
Uncategorized अल्मोड़ा उत्तरकाशी उधमसिंह नगर खेल चम्पावत टिहरी नैनीताल बड़ी खबर बागेश्वर राज्य उत्तराखंड हरिद्धार

उपलब्धि।पद्मभूषण दादा बनारसी दास चतुर्वेदी स्मृति- ‘मुनि ब्रह्म गुलाल नाट्यश्री अलंकरण’ से सम्मानित होंगे महावीर रवांल्टा… पढ़ें।

 

 

उत्तरकाशी/ अरविन्द थपलियाल।साहित्य की विभिन्न विधाओं में अपने लेखन के जरिए अपनी खास पहचान बना चुके साहित्यकार महावीर रवांल्टा को प्रज्ञा हिन्दी सेवार्थ संस्थान ट्रस्ट-फिरोजाबाद (उ प्र) द्वारा पद्म भूषण दादा बनारसी दास चतुर्वेदी स्मृति-‘मुनि ब्रह्म गुलाल नाट्यश्री अलंकरण’ से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें 22-23 फरवरी 2025 को फिरोजाबाद में आयोजित षष्ठ राष्ट्रीय प्रज्ञा सम्मान समारोह में प्रदान किया जाएगा। संस्थान के प्रबंध सचिव से मिली जानकारी के अनुसार इस सम्मान में उन्हें प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र व नगद राशि भेंट की जाएगी।

महावीर रवांल्टा को यह सम्मान उनकी नाट्य कृति ‘एक प्रेमकथा का अंत’ के लिए दिया जा रहा है जो रवांई क्षेत्र की सुप्रसिद्ध लोकगाथा ‘गजू-मलारी’ पर आधारित है।

उपन्यास, कहानी, कविता,लोक साहित्य, व्यंग्य, लघुकथा,आलेख,आलेख, समीक्षा, साक्षात्कार जैसी अनेक विधाओं में अपने लेखन के जरिए अपनी खास पहचान बना चुके महावीर रवांल्टा अब तक अनेक नाटक व बाल एकांकी भी लिख चुके हैं इनमें ‘सफेद घोड़े का सवार’,’खुले आकाश का सपना’,’मौरसदार ल लड़ता है’,’तीन पौराणिक नाटक’,’गोलू पढेगा’,’ननकू नहीं रहा’,’पोखू का घमंड’ संग्रह प्रमुख हैं।लेखन के साथ ही अभिनय एवं निर्देशन में अच्छी दखल रखने वाले महावीर रवांल्टा ने अस्सी के दशक से गांव की रामलीला व पौराणिक नाटकों के माध्यम से अभिनय में हिस्सेदारी की बल्कि के पी सक्सेना के प्रहसन ‘लालटेन‌ की वापसी ‘ का रवांल्टी में ‘हिस्यूं छोलकु’ नाम से मंचित भी किया फिर गांव में ही ‘सत्यवादी हरिश्चंद्र’,’अहिल्या उद्धार’,’श्रवण कुमार’ ,’मौत का कारण’,’अधूरा आदमी’,’साजिश’,’जीतू बगड्वाल’ नाटकों के जरिए नाट्य शिविरों की शुरूआत की। उत्तरकाशी में रवांई जौनपुर विकास युवा मंच के माध्यम से तिलाड़ी कांड पर आधारित ‘मुनारबन्दी’ व ‘बालपर्व’, राजकीय पोलीटेक्निक में ‘दो कलाकार’ व ‘समानान्तर रेखाएं’ व बुलन्दशहर में ‘ननकू नहीं रहा’ नाटक निर्देशित करने के साथ ही उत्तरकाशी की प्रसिद्ध ‘कला दर्पण’ नाट्य संस्था की स्थापना में सक्रिय योगदान दिया और ‘काला मुंह’,

‘बांसुरी बजती रही’,’अंधेर नगरी’,’हैमलेट’,’शूटिंग जारी है’ की प्रस्तुतियों से जुड़े रहे।उतरकाशी के नाट्य इतिहास में वीरेंद्र गुप्ता द्वारा निर्देशित पहले पूर्ण कालिक हास्य नाटक ‘संजोग’ में आपने नायक की यादगार भूमिका निभाई। डॉ सुवर्ण रावत द्वारा निर्देशित ‘बीस सौ बीस’, ‘मुखजात्रा’ व ‘चिपको’ में भी आपका सक्रिय जुड़ाव रहा।रवांई क्षेत्र की लोककथा पर आधारित आपका नाटक ‘धुएं के बादल’ शीघ्र ही पाठकों के सामने आने वाला है।

Related posts

कांग्रेस ने नियुक्त किए डिजिटल सदस्यता अभियान के प्रभारी

admin

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी ने यमुनोत्री यातायात व्यवस्था की कमान,देर रात्रि उतरे सड़कों पर… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

उत्तरकाशी:जल जीवन मिशन की बैठक में अनुपस्थित अधिशासी अभियंताओं के डीएम ने दिए स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश

admin

You cannot copy content of this page