नौगांव/अरविन्द थपलियाल ।नौगांव विकासखण्ड के अंतर्गत सभागार नौगांव में दिव्यांग जन सेवा कल्याण समिति ने अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुरूवात हुई। उसके बाद विकलांग जनों के अधिकारों और उन्हें सक्षम बनाने के तरीकों पर चर्चा के हुई। वक्ताओं ने विकलांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण, उनके सामाजिक समावेश, और आत्मनिर्भरता पर जोर दिया। सभी उपस्थित जनों ने अपने विचार साझा किए और दिव्यांगजनों के प्रति समाज में सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम में डीपीओ सदस्य नरेश कुमार ,जगेंद्र सिंह , वन उपाध्यक्ष साधु लाल, डॉक्टर रोहित भण्डारी , क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश पंचवाण , दिव्यांगजन, और बुरांस परियोजना के अधिकारी मनोज रावत सहित अन्य सम्मानित अतिथि और प्रतिभागी उपस्थित रहे। इसके अलावा रुचिता, कविता, सोनम, यमुनोत्री, मिनीका, प्रतीक्षा, रेखा, और नीरज भी कार्यक्रम का हिस्सा बने। जिस मे केदार रावत ने मंच संचालन किया।
बुरांस परियोजना की टीम ने एक नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों और उन्हें सक्षम बनाने के विभिन्न तरीकों को प्रभावी ढंग से दर्शाया गया। इस नाटक ने उपस्थित लोगों को विकलांगता के प्रति संवेदनशीलता और जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजनों को उनके उत्कृष्ट कार्यों और स्वरोजगार में योगदान के लिए मोमेंटो और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह दिव्यांगजनों की उपलब्धियों को मान्यता देने और उन्हें प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण मंच बना।
बुरांस परियोजना के अधिकारी मनोज रावत ने इस अवसर पर कहा, “हमें विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। समाज में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना हमारा नैतिक दायित्व है।”
कार्यक्रम के अंत में डॉ रोहित भण्डारी ने अपने प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम विकलांगजनों के अधिकारों की रक्षा और उनके सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे विकलांगजनों के प्रति सहानुभूति और सहयोग की भावना रखें और उनके विकास में योगदान दें।
इस कार्यक्रम ने विकलांगजनों को न केवल प्रोत्साहित किया बल्कि समाज में उनकी भूमिका को और मजबूत करने की दिशा में एक सकारात्मक संदेश भी दिया।