देहरादून, 1 दिसंबर। उतराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट ऐजेन्सी(यूयूएसडीए) के तत्वावधान में आर. के. पुरम आवासीय काॅलोनी में सीवर लाइन बिछाने के लिए जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। प्रोजेक्ट मैनेजर अरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जोगीवाला क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने के कार्य को मार्च 2026 तक पूर्ण करना है। सीवर लाइन बिछाने के कार्य के दौरान कालोनी वासियों को कुछ असुविधा भी हो सकती है लेकिन आपसी तालमेल से यह कार्य बेहतर ढंग से हो सकता है। इसी क्रम में काॅलोनी के लिखित सुझाव भी एक प्रपत्र पर लिये गये। काॅलोनीवासियों ने सुझाव दिया कि इस कार्य में अनावश्यक विलंब न हो, कार्य संपन्न हो जाने पर सड़क की मरम्मत समुचित ढंग से की जाये और कार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाये। बैठक का संचालन करते हुए डा.के.एल.तलवाड़ ने संबंधित अधिकारियों को आश्वस्त किया कि आर.के.पुरम काॅलोनी इस कार्य में पूर्ण सहयोग करेगी। बैठक में सहायक अभियंता तनवीर सिंह, संरक्षक के.एस.ऐर, समाजसेवी वीरेंद्र वालिया , संजय वालिया,एम.सी.लोहनी, डा.डी.डी.मैठाणी, डी.पी. जोशी,इंजीनियर राम कुमार, सुरेंद्र चौहान, एल.एस.चौहान, केशव पांडे,डा. कमलेश भारती,कमला चौहान, सुष्मिता जोशी,नीलम तलवाड़,रजनी अरोड़ा,रश्मि पांडे,अर्चना लोहनी,लक्ष्मी मैठाणी,देवेश्वरी, वैष्णवी व साम्भवी आदि मौजूद रहे।