Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
अल्मोड़ा उत्तरकाशी उधमसिंह नगर खेल चम्पावत टिहरी नैनीताल बड़ी खबर बागेश्वर राज्य उत्तराखंड हरिद्धार

आर.के.पुरम में सीवर लाइन बिछाने के लिए प्रोजेक्ट मैनेजर ने काॅलोनीवासियों संग की बैठक… पढ़ें।

 

 

देहरादून, 1 दिसंबर। उतराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट ऐजेन्सी(यूयूएसडीए) के तत्वावधान में आर. के. पुरम आवासीय काॅलोनी में सीवर लाइन बिछाने के लिए जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। प्रोजेक्ट मैनेजर अरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जोगीवाला क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने के कार्य को मार्च 2026 तक पूर्ण करना है। सीवर लाइन बिछाने के कार्य के दौरान कालोनी वासियों को कुछ असुविधा भी हो सकती है लेकिन आपसी तालमेल से यह कार्य बेहतर ढंग से हो सकता है। इसी क्रम में काॅलोनी के लिखित सुझाव भी एक प्रपत्र पर लिये गये। काॅलोनीवासियों ने सुझाव दिया कि इस कार्य में अनावश्यक विलंब न हो, कार्य संपन्न हो जाने पर सड़क की मरम्मत समुचित ढंग से की जाये और कार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाये। बैठक का संचालन करते हुए डा.के.एल.तलवाड़ ने संबंधित अधिकारियों को आश्वस्त किया कि आर.के.पुरम काॅलोनी इस कार्य में पूर्ण सहयोग करेगी। बैठक में सहायक अभियंता तनवीर सिंह, संरक्षक के.एस.ऐर, समाजसेवी वीरेंद्र वालिया , संजय वालिया,एम.सी.लोहनी, डा.डी.डी.मैठाणी, डी.पी. जोशी,इंजीनियर राम कुमार, सुरेंद्र चौहान, एल.एस.चौहान, केशव पांडे,डा. कमलेश भारती,कमला चौहान, सुष्मिता जोशी,नीलम तलवाड़,रजनी अरोड़ा,रश्मि पांडे,अर्चना लोहनी,लक्ष्मी मैठाणी,देवेश्वरी, वैष्णवी व साम्भवी आदि मौजूद रहे।

Related posts

नीलकंठ महादेव पैदल मार्ग पर डीएम की अगुवाई में चला महा सफाई अभियान,ऋषि कुमरों ने सफाई में किया सहयोग

admin

पांच वर्ष के कार्यकाल में सैकड़ों योजनाओं को धरातल पर और गांव का किया चहुंमुखी विकास: प्रधान राकेश कुमार

Arvind Thapliyal

मिशन द्वारा बड़कोट में सैनिटाइजर एवं मास्क वितरित किये गये।

admin

You cannot copy content of this page