Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी खेल बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

विवाद।जनपद में धारा 163 के बाद उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में हिन्दू महासभा ने अवैध मज्जिद को लेकर हुई महापंचायत पंहुचे हिन्दूवादी नेता… पढ़ें।

 

 

 

उत्तरकाशी/अरविन्द थपलियाल।उत्तरकाशी में मस्जिद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है और आज धारा 163के बाद भी महापंचायत को विभिन्न शर्तों पर अनुमति दी है।बतादें कि साशर्त मिली अनुमति के बाद उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में दूर दूर गांवो से महापंचायत में समलित होने भारी संख्या में पहुंच रहे है हिंदू संगठन के लोग अवेध मस्जिद को हटाने की लगातार कर रहे ही मांग वही उत्तरकाशी के पूरे शहर में चप्पे चप्पे पर लगाई गई है. भारी पुलिस फोर्स ताकि कोई हंगामा ना हो और सांति पूर्ण ढंग से महापंचायत को निपटाया जा सके साथ ही महा पंचायत को यह भी ध्यान रखना होगा कि किसी भी तरह की ऐसी कोई भी बयानबाजी मंच या पंचायत स्थल से ना हो, जिससे समाज में तनाव फैले. इसके साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने, सड़क इत्यादि जाम न करने और मस्जिद के आसपास भीड़ न इकट्ठा होने की भी शर्त प्रशासन की तरफ से रखी गई है।

 

 

प्रशासन ने शर्तों के साथ दी महापंचायत की अनुमति: इसके साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा मस्जिद मोहल्ले के 50 मीटर के दायरे में कल सुबह से ही धारा 163 लगाई गई है. महापंचायत के दौरान किसी व्यक्ति के हाथ में लाठी, डंडे, तलवार या कोई भी हथियार नहीं होगा. किसी तरह के कार्यक्रम, सांस्कृतिक आयोजन जिससे भीड़ इकट्ठा नहीं हो पाएं ।

 

अवैध मज्जिद निर्माण को लेकर उत्तरकाशी कि जनता आक्रोशित में दिख रहा है. हिदुमहासभा शांति पूर्वक मंच से आवाहन कर रहे है. कि ये अवैध मज्जिद को उत्तरकाशी से हटा दे. वो अवैध भवन है ये मज्जिद नहीं है.गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा. हमको जागना होगा. ये उत्तरकाशी देवी देवताओ का घर है. उत्तरकाशी से बाहरी लोगो को यंहा नहीं रखना होगा. जो बाहरी लोग है उन्हें बाहर करके अपने लोगो को रोजगार देना है.अवैध भवन जो मज्जिद का रूप ले रखा है उसे हटाना होगा।

Related posts

क्षेत्रीय कार्यालय उच्च शिक्षा में साईं सृजन पटल मासिक पत्रिका को मिली सराहना… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

दर्दनाक हादसा : बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

Jp Bahuguna

महिला कल्याण की बैठक में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने आधी अधूरी तैयारियों पर विभागीय अधिकारियों पर जताई नाराजगी

Jp Bahuguna

You cannot copy content of this page