नौगांव/अरविन्द थपलियाल।उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक उत्तरकाशी जनपद के बड़कोट तथा संघ भवन उत्तरकाशी नें दो दिवसीय भ्रमण जनतद अध्यक्ष ईंजनियर प्रवीन राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
बैठक में पुरानी पेंशन बहाली करने, 2018 बैच के सदस्यों को भी 10 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने पर अन्यों की भांति प्रथम ए०सी०पी० का लाभ दिये जाने,
लोक निर्माण विभाग को सड़क मार्ग का विशेषज्ञ माना जाता है इसलिए पी०एम०जी०एस०वाई० के कार्यों में लो०नि०वि० को कार्यदायी संस्था बनाने, पी०एम०जी०एस०वाई० के द्वारा किये गये कार्यों को 05 वर्ष बाद अनुरक्षण हेतु लो०नि०वि० को
हस्तगत करने, कनिष्ठ अभियन्ताओं को ग्रेड पे 4600.00 का लाभ 2006 से किये जाने, पदोन्नति के अवसर कम होने के कारण सहायक अभियन्ता से ऊपर के पदों के लिए अलग से सैफरेट गैलरी बनाये जाने, लो०नि०वि० के अन्तर्गत मार्गों के अनुरक्षण हेतु बेलदार, मेटों की भर्ती न होने पर मार्गों के अनुरक्षण में समस्या का करना पड़ने, नवनियुक्त कनिष्ठ अभियन्ताओं की संघ की सदस्यता ग्रहण एवं विभागीय प्रशिक्षण देने हेतू मांग की गई।
बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष ईंजनियर आरसी शर्मा, प्रांतीय महामंत्री सीडी सैनी एवं गढ़वाल महामंत्री सरीन कुमार एवं उत्तरकाशी महासंघ सचिव ईंजनियर सत्यपाल एवं डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के सभी सदस्य मौजूद थे।