Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

जनपद उत्तरकाशी में धूमधाम से मनाया गया उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस और राज्य आंदोलनकारी हुये सम्मानित… पढ़ें।

उत्तरकाशी/ अरविन्द थपलियाल।उत्तरकाशी जिले में राज्य स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर राज्यांदोलन के शहीदों के बलिदान को कृतज्ञतापूर्वक स्मरण करते हुए जनपद व राज्य के विकास में ईमानदारी और प्रतिबद्धता से जुटे रहने का संकल्प व्यक्त किया गया। उत्तरकाशी में आयोजित समारोह में राज्यांदोलनकारियों को सम्मानित करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को किया गया। कार्यक्रम में राजधानी देहरादून में आयोजित मुख्य समारोह का लाईव प्रसारण के जरिए उपस्थित लोगों ने राज्यवासियों के लिए प्रधानमंत्री के संदेश को भी सुना। इस संदेश में प्रधानमंत्री के द्वारा किए गए नवाग्रह का उपस्थित लोगों ने अनुपालन व अनुशीलन करने का संकल्प व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री द्वारा राज्य के लिए प्रदर्शित शुभेच्छाओं के प्रति आभार व्यक्त किया। जिले में तहसील स्तर पर भी समारोहों का आयोजन कर राज्यांदोलनकारियों को सम्मानित किया गया।

राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कलक्ट्रेट ऑडीटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक सुरेश चौहान तथा जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात जिले के वरिष्ठ चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों का माल्यार्पण व शाल भेंट कर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर हाईस्कूल परीक्षा के सर्वाधिक अंक प्राप्त करने छात्रों, खेती, बागवानी, पशुपालन, मत्स्य पालन, डेयरी के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों व स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में चाररधाम यात्रा के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाले जिला पंचायत के कार्मिकों, नगर निकायों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पर्यावरण मित्रों के अलावा उत्कृष्ट कार्य करने वानी आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों को भी सम्मानित किया गया और रन फोर यूनिटी दौड़ के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि गंगोत्री क्षेत्र के विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि जनांदोलन व शहीदों के बलिदान के फलस्वरूप गठित उत्तराखंड राज्य के गठन के बाद यहां पर अभूतपूर्व विकास हुआ है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने महिलाओं, वंचित व कमजोर लोगों के हित में अनेक ऐतिहासिक निर्णय लेकर सभी वर्गों के कल्याण व उत्थान पर विशेष ध्यान दिया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में हो रहे तेजी से विकास का पूरा लाभ उत्तराखंड को भी मिल रहा है। उत्तराखंड के विकास हेतु सरकार के इन प्रयासों के साथ हम सभी को पूर्ण लगन एवं ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा से काम करते रहना होगा तभी हमारे सपनों का उत्तराखंड बन सकेगा।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सतेन्द्र राणा, वरिष्ठ राज्यांदोलनकारी सूरत राम नौटियाल, महावीर भट्ट ने भी अपने विचार रखते हुए राज्यांदोलन की भावना के अनुरूप राज्य के विकास में सभी लोगों से योगदान करने का आह्वान किया। समापन पर मुख्य विकास अधिकारी एस.एल.सेमवाल ने जिला प्रशासन की तरफ से राज्यांदोलनकारियों व उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत, ब्लॉक प्रमुख डुंडा शैलेन्द्र कोहली, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुधा गुप्ता, राज्यांदोलनकारी संगठन के नेता बिजेन्द्र पोखरियाल, लोकेन्द्र बिष्ट, उप जिलाधिकारी डुंडा देवानंद शर्मा, उप जिलाधिकारी भटवाड़ी मुकेश चन्द रमोला, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. बीएस.रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल, पीडी डीआरडीए अजय सिंह, जिला विकास अधिकारी रमेश चन्द्र, डीईओ शैलेन्द्र अमोली, सीएचओ डॉ. डीके तिवारी, मुख्य कृषि अधिकारी सचिन कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एचसी बिष्ट, महाप्रबंधक उद्योग केन्द्र शैली डबराल, एडी डेयरी विकास पीयूष आर्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास यशोदा बिष्ट, जिला पर्यटन अधिकारी केके जोशी, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बाड़ाहाट शालिनी आदि भी उपस्थित रहे। संचालन जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी के द्वारा किया गया।

उत्तरकाशी जिले में राज्य स्थापना दिवस समारोह में सम्मानित आंदोलनकारियों की तहसीलवार सूची निम्नवत है :-
तहसील भटवाड़ी से सूरत राम नौटियाल, महावीर प्रसाद भट्ट, नागेन्द्र दत्त थपलियाल, जगमोहन सिंह रावत, विष्णुपाल रावत, जेठू लाल, सुरेन्द्र दत्त भट्ट
तहसील डुंडा से पंचराम सिंह रावत, उमेद चंद रमोला,
तहसील चिन्यालीसौड़ से बिशन सिंह, कोमल सिंह राणा, गंभीरपाल परमार,
तहसील बड़कोट़ से बाल गोविंद डोभाल, जोगेन्द्र सिंह, सोबत सिंह, लक्ष्मी चंद
तहसील पुरोला़ से राजेन्द्र सिंह रावत, जगजीवन सिंह पंवार, राजपाल पंवार, जोगेन्द्र सिंह
तहसील मोरी से राजमोहन सिंह रांगड़, उपेन्द्र सिंह सहित तमाम लोगों को सम्मानित किया

Related posts

उत्तरकाशी जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में मनाया गया विश्व योग दिवस और गंगोत्री धाम में हुआ योग… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

जिलाधिकारी ने ली कोविड-19 महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चे एवं स्ट्रीट चिल्ड्रन की पूर्ण सुरक्षा तथा बाल संरक्षण की बैठक

admin

उत्तरकाशी ब्रेकिंग:जिला पंचायत बोर्ड बैठक 27 मई को

admin

You cannot copy content of this page