उत्तरकाशी/ अरविन्द थपलियाल।मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार 6 नवम्बर को एक दिवसीय भ्रमण पर जिला मुख्यालय उत्तरकाशी आ रहे हैं।
प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 6 नवम्बर 2024 को अपराह्न 2.30 बजे जोशियाड़ा (कन्सेण) हेलिपैड पर उतरने के बाद 2.40 बजे कलक्ट्रेट सभागार पहुंचकर जिले में संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक लेंगे। मुख्यमंत्री श्री धामी अपराह्न 3.50 बजे श्री विश्वनाथ व शक्ति मंदिर जाएंगे और अपराह्न 4.20 बजे वापस देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।