देहरादून ब्यूरो।केदारनाथ उपचुनाव से पहले कांग्रेस ने भाजपा सरकार को पहाड़ के मुद्दों पर घेरना शुरू कर दिया है केदारनाथ से कांग्रेस के पूर्व विधायक रहे मनोज रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा सरकार पर भू कानून के मुद्दे पर जमकर हमला बोला है उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि त्रिवेंद्र सरकार ने जमीनों के मामले में जो पाप किया उसे पाप को धामी सरकार महापाप बना रही है क्योंकि दोनों ही सरकारों में प्रदेश की जमीन को लेकर बड़ा खेल किया गया है और हरिद्वार और पौड़ी जिले में कई जमीन ऐसी हैं जिन्हें ओने-पौने दाम पर अपने लोगों को बेच दिया गया है__ उन्होंने कहा कि मसूरी में भी एक जमीन को पर्यटन सचिव ने 172 एकड़ पर्यटन की भूमि में से 142 एकड़ भूमि एक एडवेंचर स्पोर्ट्स कंपनी को एक करोड़ सालाना किराए पर 15 साल के लिए दे दी। जिसमें कई नियम और शर्तें बदली गई है मनोज रावत ने कहा कि प्रदेश में भू कानून को लेकर बड़े आंदोलन हो रहे हैं। खुद सीएम ने केदारनाथ की भूमि से ही सख्त भू कानून लाने की घोषणा की थी। जबकि इससे पहले 2022 में भू कानून को लेकर उच्च समिति भी बनाई गई। लेकिन आज तक यह नहीं पता लग पाया कि वह भू कानून को लेकर सरकार क्या करने जा रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता मनोज रावत के साथ प्रदेश अध्यक्ष करण महारा नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल व पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत खासतौर पर मौजूद रहे।