Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

दु:खद दर्दनाक सड़क हादसा,12 लोगो की मौत पीएम मोदी ने जताया दुःख.. पढ़ें।

जयपुर (राजस्थान)। धौलपुर में नेशनल हाईवे-11बी पर तेज रफ्तार बस ने टेंपो को टक्कर मार दी है। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चे सहित एक अन्य बुरी तरह घायल हो गया। उसे धौलपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के
अनुसार, सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे। मरने वालों में आठ बच्चे
शामिल हैं। मौके पर पहुंची
पुलिस ने सभी शवों को
बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी
में रखवाया। हादसा शनिवार देर रात बाड़ी उपखंड में
हुआ। रविवार को परिजनों
की स्वीकृति मिलने के बाद
मृतकों के पोस्टमार्टम की
कार्रवाई शुरू की गई।
इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हादसा ह्रदयविदारक है। इसमें मासूम बच्चों सहित जान गंवाने वालो के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं।

Related posts

जल जीवन मिशन में गड़बड़झाला को लेकर ग्रामीण उग्र ग्रामीणों ने जल श्रोत को बदलने की उठाई मांग… पढ़ें खबर।

Arvind Thapliyal

बिरजा इंटर कालेज चिन्यालीसौड़ में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से साथ संपन्न हुआ विदाई समारोह।

Arvind Thapliyal

आदर्श आचार संहिता के नियमों का हो पालन: डीएम

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page