जयपुर (राजस्थान)। धौलपुर में नेशनल हाईवे-11बी पर तेज रफ्तार बस ने टेंपो को टक्कर मार दी है। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चे सहित एक अन्य बुरी तरह घायल हो गया। उसे धौलपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के
अनुसार, सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे। मरने वालों में आठ बच्चे
शामिल हैं। मौके पर पहुंची
पुलिस ने सभी शवों को
बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी
में रखवाया। हादसा शनिवार देर रात बाड़ी उपखंड में
हुआ। रविवार को परिजनों
की स्वीकृति मिलने के बाद
मृतकों के पोस्टमार्टम की
कार्रवाई शुरू की गई।
इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हादसा ह्रदयविदारक है। इसमें मासूम बच्चों सहित जान गंवाने वालो के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं।