कर्णप्रयाग (चमोली)।डा. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में राजनीति विज्ञान विभाग के अंतर्गत विभागीय परिषद का गठन किया गया। यह विभागीय परिषद वर्ष भर विभाग के अंतर्गत होने वाली विभागीय गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का संचालन करेगी। विभागीय परिषद में अध्यक्ष पद पर शुभम ममगाईं एम. ए. तृतीय सेमेस्टर, उपाध्यक्ष कु.दिया एम. ए .प्रथम सेमेस्टर, सचिव कु.सलोनी बीए पंचम सेमेस्टर , सहसचिव कु. रूपा बीए तृतीय सेमेस्टर तथा कोषाध्यक्ष कु. मीनाक्षी बीए प्रथम सेमेस्टर को चुना गया। इस अवसर पर प्राचार्य डा. वी.एन. खाली ने कहा कि विभागीय परिषद लोकतांत्रिक मूल्यों को आगे बढ़ाने की एक जीवंत प्रक्रिया है। विभाग प्रभारी डॉ. कविता पाठक ने कहा कि परिषद के गठन से छात्र-छात्राओं में नेतृत्व क्षमता का विकास होगा। कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डा. मदन लाल शर्मा, डा.कीर्तिराम डंगवाल तथा राजनीति विज्ञान विषय की समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।