बड़कोट/अरविन्द थपलियाल।बड़कोट नगर व्यापार मंडल के तत्वावधान में वायु पुराण का भव्य आयोजन 26 अगस्त से किया जाएगा। आज शनिवार को व्यापार मंडल बड़कोट की एक आम बैठक बुलाई गई जिसमें होने वाले वाले वायु पुराण कथा के अनुयायियों पर चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी 26 अगस्त 2024 से 01 सितंबर 2024 तक नंदीण फार्म वेडिंगप्वाइंट में व्यापार मंडल, बड़कोट एवं समग्र क्षेत्र व नगर वासियों के सामूहिक सहयोग से वायु पुराण कथा का दिव्य एवं भव्य आयोजन किया जाएगा। ।। व्यापार मंडल के अध्यक्ष धनवीर सिंह रावत ने क्षेत्रवासियों और नगरवासियों को सुख-समृद्धि और शांति के लिए कराये जा रहे महापुराण में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि व्यापार मंडल के द्वारा पिछले कई वर्षों से पौराणिक कथाएं हर साल करवाई जा रही हैं, इस बार भी वायु पुराण कथा होना नियत हुआ है। व्यास गद्दी पर पूज्य संत श्री लावदास महाराज जी के साथ ही क्षेत्र की सभी सुप्रसिद्ध देव डोलियों को कथा पुराण में आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में महामंत्री सोहन गैरोला,जिला महामंत्री सुरेंद्र रावत, सुनील मनवाल, प्रदीप असवाल, जय सिंह राणा, शांति बेलवाल, महादेव उनियाल, मनोज अग्रवाल, नीरज रावत, सुशील पीटर, मदन पैन्यूली, अजय चौहान सहित सभी वरिष्ठ व्यापारी व व्यापार मंडल सदस्य मौजूद रहे।