ब्रेकिंग। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग और गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू और डाबरकोट से बंद।
उत्तरकाशी।पहाड़ों में देर रात रात से हो रही बारिश से यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू बैंड से 200मीटर आगे एवं डाबरकोट के पास मलवा आने के कारण अवरुद्ध है और दूसरी ओर डाबरकोट में अभी बारिश हो रही है और ऊपर से बोल्डर भी गिर रहे है ,आपदा प्रबंधन की जानकारी के मुताबिक पहाड़ी के ऊपर घना कोहरा छा रखा है जिस से उक्त मार्ग को अभी खोला जाना संभव नहीं हो पा रा है , बारिश रुकने के बाद ही मार्ग को खोलने का कार्य शुरू किया जाएगा।