Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
Uncategorized उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

बड़कोट पंपिंग योजना स्वीकृति को लेकर भूख हड़ताल और अनिश्चितकालीन अनशन चौथे दिन जारी सरकार की विफलताओं पर उठे सवाल… पढ़ें।

बड़़कोट /अरविन्द थपलियाल।यमुना के तट पर बसा उत्त्तरकाशी जनपद का बड़कोट शहर लंबे समय से भीषण जलसंकट से ग्रस्त है। नगरीय पेयजल पम्पिंग योजना की वित्तीय स्वीकृति को लेकर महंत केशवगिरी महाराज चौथे दिन भी भूख हड़ताल पर और नगरवासी अनिश्चितकालीना धरने पर बैठे रहे । मंगलवार को आंदोलकारियों ने धरनास्थल पर यमुना माँ से याचना के साथ पानी के लिए भजन कीर्तन करते हुए धामी सरकार से अपनी मांगों को जल्द पूर्ण करने की मांग की।
भजन कीर्तन में नगर की महिलाएं व पुरुष शामिल थे।
नगर पालिका की दर्जनों महिलाओं,बुजुर्गों व युवाओं ने धरना स्थल पर पहुँचकर अपना समर्थन देते हुए सरकार से पम्पिंग पेयजल योजना के लिए वित्तीय स्वीकृति कि मांग की।आपको बताते चले कि पालिकावासी यमुना तिलाड़ी से पेयजल पंपिंग योजना का निर्माण किए जाने की मांग को लेकर 6 जून से क्रमिक धरने पर 5 जुलाई तक रहे और 6 जुलाई से महन्त केशवगिरी जी और नगरवासी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं।
आंदोलनकारीयो का कहना है कि नगर पालिका क्षेत्र के सभी वार्डो के नगरवासी पेयजल संकट से जूझ रहें है।सभी यमुना नदी से 72 करोड़ की पम्पिंग पेयजल योजना की वित्तीय स्वीकृत की मांग करते आ रहे है ।जब तक स्वीकृति नही मिलजाती हड़ताल जारी रहेगा। नगरवासियों ने भजन कीर्तन के माध्यम से सरकार से पेयजलापूर्ति के लिए पम्पिंग पेयजल योजना की स्वीकृति की गुहार लगाई।
प्रवीन सिंह, केदार सिंह,जय हो ग्रुप संयोजक सुनील थपलियाल, सहकारी समिति अध्यक्ष अजय सिंह रावत,सोहन, भूपेंद्र,अजय सिंह बाडिया,हिम्मत सिंह असवाल,रमेश सिंह,परशुराम जगूड़ी,सत्य प्रसाद,जगदीश,सचिन,मनीषा,उषा,मीनाक्षी,झावर सिंह,गीता बहुगुणा,प्रियंका,कविता,रीना, आराधना,अर्चना,अमित,मनमोहन सिंह,देवेंद्र सिंह, शांति बेलवाल,रणवीर सिंह,दीपक,सीमा बिजल्वाण,कुसुम सेमवाल,ऊमा जगूड़ी,नीरज रावत, आज़ाद डिमरी,बीना,सरिता,प्रियंका रावत,अनिता,कमला,सरोजनी,अरुणा रावत सहित दर्जनों महिलाएं व नगरवासी मौजूद थे।

Related posts

स्थानीय संसाधनों पर आधारित स्वरोजगार के क्षेत्र में दिया जायेगा प्रतिष्ठित तिलाड़ी सम्मान

admin

भाजपाइयों ने नगरपालिका बड़कोट में कैंप लगाकर दिलाई भाजपा की सदस्यता… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

उत्सव।सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज चिन्यालीसौड़ आयोजित हुई मंगसीर बग्वाल… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page