शोक।जम्मू कश्मीर के कठवा में आतंकी हमला उत्तराखंड के पांच जवान शहीद…. पढ़ें।
देहरादून।जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में पांच जवान हुए शहीद,एक रुद्रप्रयाग,दो टिहरी,दो पौड़ी के जवान हुए शहीद।
जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवान शहीद हो गए हैं।
शहीद होने वालों में सूबेदार आनंद सिंह, हवलदार कमल सिंह, राइफलमैन अनुज नेगी, राइफलमैन आदर्श नेगी , नायक विनोद सिंह शामिल हैं।
जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद होने वाले सभी जवान उत्तराखंड के हैं।
आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए हैं।
शहीद होने वालों में सूबेदार आनंद सिंह कांडाखाल रुद्रप्रयाग के हैं।
हवलदार कमल सिंह, लैंसडाउन पौड़ी गढ़वाल के हैं।
राइफल मैन अनुज नेगी, रिखणीखाल पौड़ी गढ़वाल के हैं।
राइफलमैन आदर्श नेगी, टिहरी गढ़वाल के हैं।
नायक विनोद सिंह, जखण जखनी धार जखनीधार टिहरी गढ़वाल के हैं।