चिन्यालीसौड़/अरविन्द थपलियाल। ब्लाक सभागार चिन्यालीसौड़़ मे ब्लाक प्रमुख बंदना सोनी की अध्यक्षता मे वीडीसी वैठक प्रारम्भ हुई, बैठक मे सड़क, बिजली, पेयजल के मुद्दे छाए रहे। सीडीओ ने अधिकारियों से पंचायत प्रतिनिधियों के प्रस्ताव को प्राथमिकता देते हुए हल करने के निर्देश दिए।
सदन में पंचायत प्रतिनिधियों ने लोकनिर्माण विभाग, पी० एम० जी० एस० वाई० विभाग , आरडव्ल्यूडी विभाग, से धरासू तराकोट जिव्या मोटर मार्ग मे चौड़ीकरण व पुलों का निर्माण , बादसी पुजारगांव गौलोकधाम मोटर मार्ग डामरीकरण, गढवालगाड मोटरमार्ग डामरीकरण, जोगत मल्ला मोटर मार्ग की दयनीय दशा, बनचौरा मुरोगी मोटर मार्ग डामरीकरण व मथाली बदाल्डा सड़क की दुर्दशा के मुद्दे छाए रहे, वहीं पेयजल के जलजीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायत श्रीकोट मे नई सोलर पम्पिंग पेयजल योजना का आंगड़न, बगोड़ी पेयजल योजना, मणी सहित कई पेयजल योजना के मुदे छाए रहे। पिछली कार्यवाही मे अधिकतर समस्याओं का निस्तारण न होने पर पंचायत प्रतिनिधि नाराज दिखे। जिलापंयात अध्यक्ष दीपक विजल्वाण,ब्लाक प्रमुख द्वारा सभी अधिकारियों से पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सदन मे हर समस्या का समाधान करने को कहा । वहीं मुख्यविकासअधिकारी जय किसन ने कहा कि खण्डविकास अधिकरी अनिवार्य रूप से क्षेत्र पंचायत वैठक की कार्यवही को गूगल सीट बनाकर ब्लाक के हर पंचायत प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया जाय, नहीं तो आपका स्पष्टिकरण किया जाएगा। मुख्य विकासअधिकारी ने क्षेत्रपंचायत सदस्य बनगांव द्वारा जिला योजना के तहत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चल रहे कार्य की संयुक्त जांच आरडव्ल्युडी व शिक्षाविभाग के सक्षम अधिकारी करेंगे व जांचरिपोर्ट एक सप्ताह मे कार्यालय पहुंचाने को कहा। वहीं भड़कोट के ग्राम प्रधान शिवराज बिष्ट ने शिक्षा विभाग से कन्या उच्चप्राथमिक विद्यालय के जीर्ण -शीर्ण भवन को ध्वस्त करने को कहा जिससे कोई अनहोनी , ग्राम पुजारगांव के प्रधान सुन्दर लाल नौटियाल ने राजकीय इंटरकालेज कोटधार गमरी के लिए भवन निर्माण का प्रस्ताव सदन मे रखा, जिस पर शिक्षाविभाग व विधायक प्रतिनिधि ने सकारात्मक भरोषा दिया। सदन मे जसपुर, तराकोट, रमोली, रिखाणगांव, काथला तोक मे जीर्ण -शीर्ण विद्युत पोलों का मुद्दा भी पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सदन मे उठाया गया। इस मौके पर जिलापंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, जेष्टउप प्रमुख कुलदीप राणा, कनिष्ठ प्रमुख उर्मिला रांगड़, प्रधान संघ अध्यक्ष कोमल सिहं राणा, जिलापंचायत सदस्य प्रदीप कैन्तुरा, अमोल महर, बिसन कोटवाल सुन्दर लाल नौटियाल, जगबीर सिहं भण्डारी, कुलबीर सिहं रावत, अखिलेश जुवांठा,शिवराज बिष्ट, जसपाल पोखरियाल, संतोष जगूडी सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।