-
ब्रह्मखाल /सुरेश चंद रमोला।जुणगा ग्रामसभा के सात गांवों की विवाहिता लड़कियां दिशा ध्याणियों ने अपने मैती देवता नागराज भगवान के सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन आज कलश यात्रा के साथ प्रारंभ करवाया। सैकड़ों ध्याणियों ने दूर दूर से एकत्रित होकर अपने मैती ईष्ट की पालकी सजाकर आशीर्वाद लिया और नागराजा के पानी धारा से जल से भरी कलश यात्रा निकाल कर जल गंगा और कथा गंगा का संगम जुणगा नागराजा मंदिर प्रांगण के पांडल में किया। कथा वक्ता के रूप में ब्यास पीठ पर प्रसिद्ध युवा वक्ता सीता शरण महाराज विराजमान हुये और प्रथम दिवसीय कथा प्रवचन में सभी स्थानीय देवी देवताओं से कथा का आयोजन कर रही ध्याणियों के लिए आशीर्वाद मांगा और देव मंत्रों के माध्यम से उन्हें श्रीमद् भागवत कथा में स्थापित होने का सानिध्य मांगा। दूर दूर कथा आयोजन के लिए आई ध्याणियां उत्साह से भरी और खुश थी । गांव के बड़े बुजुर्ग युवा और महिलायें कथा आयोजन में सहयोगी की भूमिका निभाते दिखे। इस मौके पर दिशा ध्याणि कथा आयोजन समिति की अध्यक्ष गीता गुसाईं, उपाध्यक्ष रीना राणा, सचिव बीना बिष्ट कोषाध्यक्ष प्रियंका रावत, सहित शशी, संजू भंडारी, मनीषा, दीपमाला व पूनम सहित समस्त दिशा ध्याणियो ने सभी मैती सहयोगियों का आभार जताया।