Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी देश विदेश बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

उत्तरकाशी में लोकसभा चुनाव की मतगणना संपन्न निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने 17,500वोटों से भाजपा कांग्रेस को पछाड़ा…. पढ़ें।

उत्तरकाशी/अरविन्द थपलियाल।जिले में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो गई है। चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक शीतल नंदा की मौजूदगी में राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में बनाए गए मतगणना केन्द्र में आज प्रातः 8 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना प्रारंभ हुई।
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना कार्य को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ ही इस कार्य में सहयोग हेतु सभी राजनैतिक दलों तथा प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं के प्रति भी आभार व्यक्त किया है।
मतगणना के दौरान पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी, मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिला निर्वाचन अधिकारी जय किशन, अपर जिलाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रजा अब्बास भी मतगणना केन्द्र पर मौजूद रहे।
टिहरी गढ़वाल लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले जिले की पुरोला विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना सहायक रिटर्निंग अधिकारी देवानंद शर्मा, यमुनोत्री क्षेत्र की मतगणना सहायक रिटर्निंग अधिकारी नवाजिश खलीक एवं गंगोत्री विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना सहायक रिटर्निंग अधिकारी बृजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में संपन्न कराई गई।
तय कार्यक्रमानुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 10-10 गणना टेबिलों पर कराई गई। पुरोला विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 19 राउंड में तथा यमुनोत्री और गंगोत्री क्षेत्र की गणना 18-18 राउंड में संपन्न हुई। ईवीएम के मतो की गणना संपन्न होने बाद प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र के रेंडमली चुने गए पॉंच-पॉंच बूथों के वीवीपैट की पर्चियों का भी सत्यापन किया गया।
सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के द्वारा जारी विवरण के अनुसार जिले की तीनों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में जोत सिंह गुनसोला को 10853, नेमचंद को 1392, माला राज्यलक्ष्मी शाह को 48526, नवीन सिंह गुसांईं को 3299, बृजभूषण करनवाल को 1302, रामपाल सिंह को 749, प्रेम दत्त सेमवाल को 775, बोबी पंवार को 66020, विपिन कुमार अग्रवाल को 1044, सरदार पप्पू खान को 773, सुदेश तोमर को 573 और नोटा (इनमें से कोई नहीं) पर 1068 मत पड़े।
जिले की विधानसभा क्षेत्र वार मतगणना का विवरण संलग्न है।

Related posts

उत्तरकाशी :गढ़वाल कमिश्नर ने किया यमुनोत्री धाम यात्रा ब्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश

admin

उत्तरकाशी ब्रेकिंग :गंगोत्री में नदी में बहा एक ब्यक्ति, एसडीआरएफ, पुलिस जुटी खोजबीन में

Jp Bahuguna

यमुना माँ के मायके खरशाली में हर घर तिरंगा अभियान, डॉ पदम् चन्द विमल कंवर गांधी ट्रस्ट द्वारा 300 तिरंगे किये गये भेंट,पढ़े पूरी खबर……

admin

You cannot copy content of this page