नौगांव/अरविन्द थपलियाल।नौगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत दारसौं में विद्युत विभाग का यह जर्जर विद्युत पोल कभी की कोई बड़ा हादसा कर सकता है।
मामला न्याय पंचायत तियां के ग्राम पंचायत दारसौं का है जहां विजली विभाग का एक विद्युत पोल गांव के बिच में है और पोल का नीचे का हिस्सा बिल्कुल सड़ चुका है और कभी भी कोई बड़ा खतरा हो सकता है।
ग्राम पंचायत प्रधान पुष्पा देवी सहित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों और लाईन माईनो को इसकी सूचना कई बार दी है लेकिन विभाग किसी खतरे का इंतजार कर रहा है।
बतादें कि पिछले माह जब विद्युत बिल के लिये लोगों के बिजली के कनेक्शन काटे जा रहे तो विभाग की टीम को ग्रामीणों ने बताया कि यदि इस पोल से गांव को कोई खतरा हुआ तो कौन जिम्मेदार है लेकिन विभागीय कर्मचारी लोगों से वसुली कर गये और अपनी जिम्मेदारी से पला झाड़ लिया।
अब ग्रामीणों ने विभाग पर आरोप लगाया कि यदि कल कोई हादसा होता है तो विद्युत विभाग जिम्मेदारी लेगा।