Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

यमुनोत्री धाम में यात्रा व्यवस्था को लेकर मजदूरों और होटल एसोसिएशन ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा.. पढ़ें।

यमुनोत्री/बड़कोट /अरविन्द थपलियाल।चारधाम यात्रा व्यवस्था को यमुनोत्री धाम के जानकीचट्टी में मजदूरों ने सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन और आंदोलन किया,यमुनोत्री धाम में यात्रा व्यवस्थाओं के लिए विशाल धरना प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू की गई, मजदूरों ने मांग की है कि ऑफलाइन पंजीकरण तत्काल शुरू करें, जगह जगह लगे बैरियर व्यवस्था समाप्त करने, यमुनोत्री धाम से धारा 144 खत्म करने और मजदूरों के साथ अनावश्यक रूप से लाठी चार्ज न हो, यमुनोत्री में डोली पार्क और घोड़ा पार्क निर्माण किया जाना चाहिए।

आंदोलन में यमुनाघाटी होटल एसोशिसन के अध्यक्ष सोबन सिंह राणा के नेतृत्व में किया गया, इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य आनंद राणा,शरत चौहान,महाबीर पंवार माही, नारायण पुरी ग्राम प्रधान नितिन रावत , भगवती प्रसाद बिजलवान, घनश्याम नौटियाल, रणबीर राणा, संदीप राणा, चैन सिंह रावत, शैलेंद्र राणा, पंकज रावत, पपीन तोमर, दीपक रावत, और सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

इस दौरान महाबीर पंवार माही ने कहा कि धामी सरकार यमुनोत्री धाम से धारा 144 समाप्त करे इससे यात्रियों और मजदूरों में भय का माहौल बना है, देश प्रदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ऑफलाइन पंजीकरण तत्काल शुरू हो, जगह जगह बने बैरियर व्यवस्था समाप्त हो, और मजदूरों के साथ बिना किसी गलती के पुलिस प्रशासन लाठी चार्ज ना करे यह मांग यमुनोत्री धाम के।

Related posts

शीतकाल के लिए बंद हुए भू-बैंकुठ बद्रीनाथ धाम के कपाट,सैकडों श्रद्धालु रहे कपाट बंद होने की प्रक्रिया के दौरान मौजूद

admin

उत्तरकाशी:-वाहन दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल

admin

उत्तरकाशी:पुलिस द्वारा सीमांत क्षेत्र में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों को वितरित की गई दवाइयां

admin

You cannot copy content of this page