नौगांव/अरविन्द थपलियाल। विकासखंड नौगांव के ग्राम पंचायत प्रधान बजलाडी़/पमाड़ी सकलचंद राणा ने ग्राम पंचायत की तस्वीर बदल कर रख दी है,लोग कहतें हैं कि यदि आपकी सोच सकारात्मक है तो कोई काम असंभव नहीं है।
मालूम हो कि जहां एक तरफ कोविड ने दो वर्ष विकास कार्यों को प्रभावित किया वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत के युवा प्रधान सकलचंद राणा ने तस्वीर बदल कर रख दी है, ग्राम पंचायत बजलाडी़/पमाडी़ न्याय पंचायत तियां के अंतर्गत आता है और इस ग्राम पंचायत में पमाडी़ के अलावा बजलाडी़ भी आता है।
ग्राम पंचायत प्रधान सकलचंद राणा ने पमाड़ी़ और बजलाडी़ गांव में एक दर्जन से अधिक उल्लेखनीय विकास कार्य किये हैं, जिसमें मुख्यतः ग्राम पंचायत पमाडी़ में विशाल बारात घर और बजलाडी़ गांव में में भी बारात घर का निर्माण करवाया है जिनके अंदर सुदंर सौंदर्यीकरण और कोटा स्टोन से सुसज्जित है
ग्राम पंचायत प्रधान सकलचंद राणा ने बताया कि उन्होंने अपने ग्राम पंचायत के दोनों गांव पमाडी़ और बजलाडी़ में एक दर्जन से अधिक कार्य किये हैं जो बड़े काम हैं,राणा ने बताया कि चाहे बारात घर हों चाहे पंचायत भवन निर्माण यह सब ऐतिहासिक हैं इसके अलावा ग्राम पंचायत के अंतर्गत मीटिंग हाल, सार्वजनिक मैदान का निर्माण, गांव के सभी रास्तों में इंटरलोक टाइलें,गांव में पशुपालन करनें वालों को गौशाला यें उपलब्ध कराई, पेयजल श्रोतों का जीर्णोद्धार,गांव के प्रवेश द्वार में सुंदर द्वार सहित मुख्य मार्ग का निर्माण,गांव में स्ट्रीट लाइटें लगाई और मनरेगा के तहत बेरोजगारों को रोजगार देने का कार्य किया है जिसमें सिंचाईं नहरों सहित कृषि के क्षेत्र में भूमी सुधार कार्य भी हुये हैं।
प्रधान सकलचंद राणा ने खंड विकास अधिकारी दिनेश चंद जोशी और अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों का धन्यवाद किया और इस एवज में राणा ने अपनी पूरी ग्राम पंचायत का आभार जताया और कहा कि सभी के सहयोग से यह कार्य धरातल पर उतरें हैं।