बड़कोट/अरविन्द थपलियाल। फ्यूचर ऑटो व्हील्स प्रायवेट लिमिटेड के मारुति के ऑथराइज्ड शो रूम बड़कोट में गुरुवार को मारुति की नई स्विफ्ट कार लॉन्च की गई। आज से यहां मारुति कार के अन्य मॉडल वाली कारों के साथ ही लॉन्च की गई इस स्विफ्ट कार के नए मॉडल के सभी वेरियंट उपलब्ध हो सकेंगे।
उत्तरकाशी जिले के बड़कोट नगर पालिका अंतर्गत सरुखेत स्थित फ्यूचर ऑटो व्हील्स प्रायवेट लिमिटेड के शोरुम में मारुति कार की नई स्विफ्ट कार की लॉन्चिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्विफ्ट कार के इस लॉन्चिंग कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार द्वारिका सेमवाल एवं ओंकार बहुगुणा द्वारा स्विफ्ट कार के इस नए मॉडल का विधिवत लांचिंग किया गया।
ग्रुप एडमिन राजू ग्रोवर ने बताया कि मारुति के इस ऑथराइज्ड शो रूम
बड़कोट में मारुति की गाड़िया आसानी से मिल जाएंगी। साथ ही जिन लोगो को सर्विस मेंटेनेंस आदि के लिए देहरादून जाना होता था, अब उन्हे डेढ़ सौ किलोमीटर दूर देहरादून के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे। बल्कि यहां मारुति की ऑथराइज्ड वर्कशॉप में आसानी से गाड़ियों की मेंटिनेश और कंपनी सर्विस बड़कोट में ही हो सकेगी। वरिष्ठ पत्रकार ओंकार बहुगुणा ने कहा है कि मारुति के इस शोरूम तथा वर्कशॉप के माध्यम से नई कार लेने के साथ ही कारों के सर्विस एवं मेंटेनेंस का क्षेत्र के लोगों को यहां इसका लाभ मिलेगा।
इस मौके पर ग्रुप एडमिन राजू ग्रोवर, ग्रुप हेड तरुण शुक्ला, पवन, एल.टी. दीपेंद्र मेहता, डब्लू.एम. दिग्विजय, आर.एम. सुशील, आरएम देवेंद्र आदि उपस्थित रहे।