बड़कोट/अरविन्द थपलियाल।राजकीय महाविद्यालय बड़कोट उत्तरकाशी में सत्र 2023-24 के वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन किया गया।
वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभांरभ/उद्घाटन प्राचार्य डॉ० विनोद कुमार ने रिबन काटकर किया और समारोह का कुशल संयोजन क्रीड़ा प्रभारी डॉ० दिनेश शाह के ने किया ।
इसके अलावा कार्यक्रम के अंतर्गत मंच का कुशलता पूर्वक संचालन डॉ०बी० एल० थपलियाल ने किया और समारोह में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ० रश्मि उनियाल, डॉ० जगदीश चंद्र, डॉ० बी० एल०थपलियाल, डॉ० विनय शर्मा,डॉ०दिनेश शाह, डॉ० अर्चना कुकरेती, डॉ० अविनाश कुमार मिश्रा, डॉ० प्रवेश कुमार, शार्दुल बिष्ट,श्री राहुल राणा,श्रीमती शीतल, दीपक जयाड़ा, दीपेंद्र रावत, सुनील, यशपाल सिंह, उपेंद्र रावत, एपिन सिंह, दुर्गा लाल आदि उपस्थित रहे।
वार्षिक क्रीड़ा में दौड़ -100 मी, 200 मी,तथा मैराथन। लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, भाला फेंक, चक्का फेंक तथा वॉलीबॉल प्रतिस्पर्धाओं को सम्मिलित किया गया। जिसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग कर प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम प्रतिस्पर्धा 100 मीटर दौड़ छात्र वर्ग रही,जिसमें प्रथम स्थान पर रितेश, द्वितीय स्थान पर यशपाल सिंह, तथा तृतीय स्थान पर नितिन रावत रहे।
200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर यशपाल सिंह, द्वितीय स्थान पर शिवम,तथा तृतीय स्थान पर विजय सिंह रहे।
मैराथन में प्रथम स्थान पर शिवम, द्वितीय स्थान पर लोकेश तथा तृतीय स्थान पर विजय सिंह रहे।
छात्रा वर्ग में 100 मीटर में प्रथम
स्थान पर वंदना, द्वितीय स्थान पर आंचल राणा, तथा तृतीय स्थान पर संतोषी रावत रही।
200 मीटर दौड़ में छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान पर वंदना, द्वितीय स्थान पर संतोषी, तथा तृतीय स्थान पर आंचल रही।
मैराथन में छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान पर संतोषी तथा द्वितीय स्थान पर आंचल राणा रही।
वॉलीबॉल में एन०एस०एस तथा एन०सी०सी,छात्र तथा छात्राओं की टीमों की प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र तथा छात्रा दोनों वर्गों में एन०सी०सी की टीम विजेता तथा एन०एस०एस की टीम उपविजेता रहीं।
इस प्रकार अंत में प्राचार्य की अनुमति से क्रीड़ा प्रभारी के द्वारा वार्षिक क्रीड़ा समारोह के समापन की घोषणा की गई ।