बड़कोट/ अरविन्द थपलियाल। देशभर में एक तरफ जल जीवन मिशन योजना ढोल पीटा जा रहा है और दूसरी ओर नगर पालिका बड़कोट में भारी पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं।
मालूम हो कि यहां ऐसे भी वार्ड हैं जहां पानी हैंड पंप से ढोने में लोग मजबूर हैं और दूसरी ओर कुछ दिनों में चारधाम यात्रा का भी आगाज हो जायेगा और ऐसी स्थिति में भारी पानी की किल्लत नगर पंचायत और व्यापारियों के लिये बड़ी समस्या सबब बन रही।
बड़कोट नगर पालिका में चाहे पंपिंग योजना स्वीकृति की बात हो रही हो लेकिन बड़कोट नगर पालिका के लोग बूंद-बूंद पानी के लिये तरस रहे हैं।
मामले पर व्यापार मंडल महामंत्री सोहन गैरोला ने