उत्तरकाशी/अरविन्द थपलियाल।मनरेगा योजना के अन्तर्गत विगत वर्ष 2023-24 में जनपद प्रदेश स्तर पर विशेष उपलब्धियों हेतु अग्रणीय रहा l मुख्य विकास अधिकारी जयकिशन ने बताया कि 3024477 लाख मानव दिवसों का सृजन कर जनपद उत्तरकाशी प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान रहा l जिसमें महिलाओं द्वारा कुल 1653164 लाख दिवसों का सृजन कर दूसरे स्थान पर रही l
वहीं 3215 परिवारों को 100 दिन का रोजगार व औसत रोजगार दिवस 51.51 प्रतिशत के साथ प्रदेश में जनपद दूसरे स्थान पर रहा l विकलांगजनों के 12956 श्रम दिवसों के तहत सृजन कर जनपद प्रदेश में पहले स्थान पर रहा।