बड़कोट/अरविन्द थपलियाल। मां गंगा यमुना को प्रेरणा मानने वाले चारधाम अस्पताल नेहरू कालोनी देहरादून के संस्थापक डॉ के पी जोशी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निरन्तर निर्वाहन करते हुए उत्तरकाशी जिले के दुर्गम व दूरस्त स्थान मोरी और आराकोट में निःशुल्क बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर का आयोजन करने जा रहे है। उन्होंने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखण्ड लोक विरासत ट्रस्ट के माध्यम से दुरस्त क्षेत्र में निरन्तर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करते आ रहे है। पहले गंगा घाटी और इस बार यमुनाघाटी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी में 4 मई व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आराकोट में 5 मई को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त शिविर में देहरादून से
फिजिशियन, सर्जन, कार्डियोलाजिस्ट, त्वचा रोग, गायनोलाजिस्ट, हड्डी रोग विशेषज्ञ, फिजियोथैरेपिस्ट, स्पेशलिस्ट डाक्टरो की सेंवाये उपलब्ध रहेगी। गंभीर रोगियो को उच्च चिकित्सालय में रेफर होने वाले रोगियों की सूची बनाकर उन्हे उचित संस्थाओ के माध्यम से सलाह उपतब्ध करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि विकलांग रोगी जो आ नहीं सकते उनके लिए सहायता उपकरण व दून मेडिकल कालेज की सेंवाये अनुबन्धित करायी जायेगी। असाध्य रोगों के निराकरण व उच्च चिकित्सालय की सलाह स्पेशलिस्ट डाक्टर देंगें। ई०सी०जी०/ ब्लड शुगर की व्यवस्था तत्काल उपलब्ध रहेगी।उन्होंने उत्तरकाशी के मोरी व आराकोट के समाजसेवियों से
सहयोग की अपील की। इधर सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज जय हो ग्रुप संयोजक सुनील थपलियाल ने बताया कि चार धाम अस्पताल के संस्थापक डॉ जोशी जी से यमुनाघाटी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने का अनुरोध किया था जिसको उन्होंने स्वीकारते हुए सीमांत ब्लॉक मोरी व आराकोट में स्वास्थ्य शिविर लगाने की सहमति दी जिसका ग्रुप ने आभार जताया। जय हो ग्रुप ने मोरी ब्लॉक सहित जनपद वासियो से शिविर का लाभ लेने के साथ सहयोग की उम्मीद जताई है।