नौगांव/ अरविन्द थपलियाल।देशभर में लोकसभा चुनाव का माहोल गर्माया हुआ है और वहिं टिहरी लोकसभा सीट पर एक तरफ निर्दलीय प्रत्याशी बाबी पंवार हैं और दूसरी तरफ राष्ट्रीय दलों की आजमाइश है।
उत्तराखडं में पांच लोकसभा सीटों पर 19अप्रैल को मतदान होना वहीं टिहरी लोकसभा सीट भी शामिल है।
टिहरी लोकसभा बहुचर्चित सीट पर जनपद उत्तरकाशी से निर्दलीय प्रत्याशी बाबी पंवार के समर्थन में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहें हैं जहां एक बड़ी पहल सामने आई है।
विकासखंड नौगांव से मोटर मालिक बुद्धि सिहं राणा ने देहरादून से बेरोजगार युवाओं के लिये अपने वाहन को फ्री सेवा में दिया और वाहन लगातार 14अप्रैल से 18अप्रैल युवा बेरोजगार मतदाताओं को मतदान स्थलों तक पंहुचायेगी जो बडी पहल है।
बुद्धि सिहं राणा ने सहयोग पत्र मे लिखा की यह पहल प्रदेश के भविष्य को बचाने की है और टिहरी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बाबी पंवार ने बुद्धि सिहं राणा का आभार व्यक्त किया है।