नौगांव।नगर पंचायत नौगांव के अंतर्गत वार्ड नंबर तीन में नाली का निर्माण किया जा रहा है जिसमें कार्य के गुणवता पर और निर्माण कार्य पर नगर पंचायत लोग लोग सवाल उठ रहे हैं।
नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन के लोगों ने बताया कि नाली निर्माण कार्य के समय किसी से कोई सलाह नहीं ली गई और जब लोगों ने संबंधित ठेकेदार से जानकारी लेनी चाहिए तो ठेकेदार लोगों की बात सुनने को राजी नहीं है जिससे लोगों में आक्रोश है।
वार्ड नंबर तीन निवासी जनार्दन नौटियाल ने बताया कि उनके घर के सामने जो नाली निर्माण बनी वह बेहद घटिया गुणवत्ता की है और चेंबर भी छोटा है।
दुसरे में नौटियाल ने आरोप लगाया कि संबंधित कार्यदाई संस्था और ठेकेदारों ने नाली का निर्माण गलत तरीके से किया है जिससे उनके मकान तक असर हुआ है।
मामले पर लोगों ने बताया कि कार्य के गुणवता की जांच हो और लोगों के बिना सलाह से काम ना हो जिससे लोगों को नुकसान का सामना करना पड़े।
नगर पंचायत नौगांव में नाली निर्माण कार्य पर संबंधित विभाग कोई संतोषजनक जवाब देने को राजी नही है और कार्य को बंद करने की मांग रहे हैं।