Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी

चुनाव के लिए आज बुधवार 20 मार्च 2024 को अधिसूचना होगी जारी ,जिलाधिकारी ने दिए जरूरी दिशा निर्देश, पढ़े पूरी खबर….

 

उत्तरकाशी।

टिहरी गढवाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र पर चुनाव के लिए बुधवार 20 मार्च 2024 को अधिसूचना जारी होगी। जिसे देखते हुए उत्तरकाशी जिले में प्रशासन ने अपनी तैयारियों को चाक-चौबंद बनाए रखने की कार्यवाही तेज कर दी है। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. मेहरबान सिंह बिष्ट ने चुनावी तैयारियों की समीक्षा करते हुए लोक सभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपादित करने के लिए अधिकारियों को जरूरी हिदायतें जारी की। जिलाधिकारी ने देर सांय इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर सूचनाओं के तेजी से आदान-प्रदान व प्रभावी समन्वय को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए।
चुनाव तैयारियों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने आदर्श आचार संहिता का पूरी तरह से अनुपालन किए जाने पर जोर देते हुए कहा कि सी-विजिल एप तथा वोटर हेल्प्लाईन तथा नियंत्रण कक्ष के दूरभाष तथा अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों व समस्याओं का त्वरित व समयबद्ध निस्तारण तथा समुचित समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाय। उन्होंने चुनाव ड्यूटी में तैनात कार्मिकों मतदान सुनिश्चित कराने के लिए पोस्टल बैलेट व ईडीसी जारी करने हेतु तय फार्म-12 डी के वितरण की प्रक्रिया व प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि और चुनाव के़े विभिन्न इंतजामों से जुड़ा कोई भी मतदाता इस सुविधा से वंचित न रहे। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से चुनाव ड्यूटी में तैनात कार्मिकों के लिए तैयार हेल्थ प्लान पर अपडेट लेने के साथ ही संचार व्यवस्था से जुड़ी योजना और पोलिंग पार्टियों के रूट प्लान पर भी अधिकारियों से जानकारी लेते हुए कहा कि सभी इंतजामों को समय रहते देख-परख लिया जाय। सभी व्यवस्थाएं सुनियोजित और त्रुटिहीन हों। जिलाधिकारी ने जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों तथा मतदान कार्मिकों के लिए 20 से 22 मार्च तक आयोजित प्रशिक्षण के प्रबंधों की भी समीक्षा की।
जिलाधिकारी डॉ. बिष्ट ने देर सायं जिला मुख्यालय पर स्थापित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम की सभी व्यवस्थाओं का फिर से बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि चुनाव से जुड़ी तमाम गतिविधियों पर कंट्रोल रूम से निरंतर नजर रखी जाय और विभिन्न स्तरों पर सूचनाओं के आदान-प्रदान में तत्परता व समयबद्धता का पूरा ध्यान रखा जाय।
उल्लेखनीय है कि जिले में इस बार चुनाव के इंतजामों में समन्वय, आचार संहिता के अनुपालन सहित सर्विलांस टीमों की कार्रवाईयों व विभिन्न व्यवस्थाओं पर नजर रखने, महत्वपूर्ण कार्यों में प्रयुक्त वाहनों के हर पल के मूवमेंट की जीपीएस से निगरानी, वेबकॉस्टिंग, मीडिया मॉनीटरिंग, वीडियो सर्विलांस की मॉनीटरिंग तथा विधानसभा क्षेत्रवार सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं संचार आदि व्यवस्थाओं हेतु जिला मुख्यालय पर इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। इस केन्द्र में एनजीएसपी पोर्टल, सी-विजिल एप के तथा अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण की व्यवस्था के साथ ही मतदाताओं की सुविधा के लिए वोटर हेल्पलाईन, बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा हेतु भी अलग से पटल स्थापित किए गए हैं। इस कंट्रोल रूम का टेलीफोन नंबर 01374-222242 है।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी जय किशन, अपर जिलाधिकारी रजा अब्बास, उप जिलाधिकारी मुकेश चंद रमोला, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी शिवेन्द्र कुमार, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र शैली डबराल, डीपीओ उरेडा रॉकी कुमार, सहायक निदेशक डेयरी पीयूष आर्या, सहायक निदेशक मत्स्य उपेन्द्र प्रताप सिंह, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई आशीष भट्ट, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी केके जोशी, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल, सहायक निर्वाचन अधिकारी राकेश मोहन राणा,सहित नियंत्रण कक्ष की विभिन्न जिम्मेदारियों से जुड़े अन्य अधिकारी तथा एमसीएमसी सदस्य सुनील थपलियाल भी उपस्थित रहे।

टीम यमुनोत्री Express

 

Related posts

राममयी हुआ भारत यमुना घाटी विभिन्न आयोजन मंदिरों में अनुष्ठान।

Arvind Thapliyal

एनएसएस शिविर में नशा मुक्ति एवं कॉकटेल का विरोध करने के लिए लिया गया संकल्प

admin

यमुनोत्री में मौसम की पहली बर्फवारी, श्रद्धालुओं ने LIVE बर्फवारी का लुफ्त लिया,देखें बर्फवारी ……

Team Yamunotri Express

You cannot copy content of this page