बड़कोट।
उत्तराखंड के विख्यात संगीतकार शिवम नौटियाल की एल्बम ” चल मेरा पहाड़ ” का जल्द आगाज होगा,एक सप्ताह के भीतर उक्त एलबम आम पब्लिक के बीच होगी।
सिंगर शिवम नौटियाल ने बताया कि” चल मेरा पहाड़ “(रीति रिवाज -3) में उत्तरकाशी सहित गढ़वाल की संस्कृति की अनोखी रस्म अदायगी की जानकारी देना सहित विलुप्त होती संस्कृति के सरंक्षण की पहल है। उन्होंने बताया कि नई पीढ़ी अपने रीति रिवाज से दूर होती जा रही है अपने गीतों में पहाड़ की रीती रिवाज को दर्शाने का एक प्रयास है। उन्होंने बताया कि “चल मेरा पहाड़ ” वाली एलबम में पहाड़ के रीति रिवाज ,वेशभूषा व बोली का समावेश नजर आयेगा। चल मेरा पहाड़ में शिवम नौटियाल के साथ म्यूजिक राहुल सैनी,प्रोड्यूसर कृष्णा नौटियाल, लेखनी शिवम नौटियाल,शोसल मीडिया प्रभारी विकेश राणा,विजेंद्र विश्वकर्मा,सुनील थपलियाल, ओंकार बहुगुणा,प्रीति नौटियाल,हैप्पी सिंह आदि सहयोग शामिल हैं।
टीम यमुनोत्री Express