चिन्यालीसौड़ /अरविन्द थपलियाल।चिन्यालीसौड़ में बुधवार को टीम दिल से दीपक ने होटल ओमकार (पीपलमण्डी) चिन्यालीसौड़ में कार्यकर्ता सम्मेलन” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हजारों की तादाद में कार्यकर्ता पहुंचे । सम्मेलन में टीम दिल से दीपक ने संकल्प, संघर्ष, समर्थन और सफलता पर अपने- अपने विचार और सुझाव दिये है ।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा कि आज लोग क्षेत्र वाद ,जाती वाद के नाम जनता को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन ये जनता है सब जानती है छल कपट अधिक समय तक नहीं चलती आखिर सत्य की विजई होती है। उन्होंने कहा कि मेरे विरोधियों ने मुझे गिराने की खूब कोशिश की लेकिन कई लोग मुझे गिराने के चक्कर में खुद ही गिर गये हैं।
उन्होंने कहा है कि जिस प्रकार से देवता राजा सब का साझा होता है इसी प्रकार से जनप्रतिनिधि जनता का नेता होता है और सबका होता है, लेकिन कुछ जनप्रतिनिधि राजनीतिक कर रहे हैं वह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है उन्होंने कहा है कि हमें जनता के हितों को में ध्यान में रखकर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करना चाहिए । यदि कोई अच्छा कार्य करता है तो उसकी तारीफ होनी चाहिए उन्होंने श्री राम मंदिर का जिक्र करते हुए एवं जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाए जाने को लेकर में भारत सरकार के निर्णय को सराहना करता हूं सरकार या जनप्रतिनिधि अच्छे कार्य करता है तो उनकी सराहना होनी चाहिए।
इस दौरान श्री बिजल्वाण ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की मशहूर कविता
हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा’
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सुझाव दिया है कि आपसी एकता बनाए रखें जिससे कि हम आने वाले नगर इकाई के चुनाव एवं पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक लोग विजय घोषित कर सके।
इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष शूरवीर सिंह रागड, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कैन्तूरा,विरेंद्र राणा, सत्येंद्र कुमाई, राजेन्द्र लाल, शरवीर चंद्र रमोला, गोविन्द महंत, देवराज बिस्ट ,दीपेंद्र कोहली, शिवराज बिस्ट सहित दर्जनों प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य व हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे है।