बड़कोट/अरविन्द थपलियाल। गंगनानी ने आयोजित तीन दिवसीय गंगानी बसन्त महोत्सव मेले 2024 (कुंड की जातर) का मंगलवार को पारंपरिक परंपरा अनुसार रंगारंग आगाज हुआ । मेले का शुभारंभ बाबा बौखनाग देव की डोली के सानिध्य में देवता माली संजय डिमरी व बतौर मुख्यातिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने रिवन काटते हुए दीप प्रज्वलित कर किया।
इस मौके पर मुख्यातिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा है कि यह मेला सदियों से चला आ रहा है इस मेले से हमारी पौराणिक काल से धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्वता जुड़ी हुई है। यह स्थल एक प्रयाग के रूप में प्रसिद्ध है जिसकी अपनी पौराणिक धार्मिक महत्वता है, पौराणिक संस्कृति की पहचान से ही हमारे क्षेत्रीय मेले होते आ रहे हैं और इन मेलों को हमें भव्यता के साथ मनाना है। उन्होंने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चकबंदी प्रणेता स्व राजेंद्र सिंह रावत के योगदान को भी याद किया तथा उन्होंने मेले में पहुंचे अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमो का शुभारंभ कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान से किया गया,और विजय पब्लिक स्कूल के बच्चों ने देव वंदना की, जिसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक विजलवान, जिला पंचायत सदस्य कुशुम बाला,प्रदीप कैंतुरा,मनीष राणा ,हिन्दू जागृति संगठन अध्यक्ष केशव गिरी महाराज,बौखदेवता के माली संजय डिमरी,गोपाल डोभाल,यशवन्त रावत,होटल एशोसिएशन अध्यक्ष सोबन राणा, विनोद रावत, महावीर पवांर माही,अमित डिमरी, कमला जुड़ियाल, महावीर सिंह बिष्ट, अनिल कुमार, बादर सिंह, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुमन प्रसाद डिमरी व दिनेश भारती ने किया।