कर्णप्रयाग।डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग चमोली के होनहार छात्र को प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने विशेष कलर पेंसिल किट भेंट कर सम्मानित किया।जनपद चमोली के थापली डांग बणियास निवासी अजय एक उभरता हुआ कलाकार है और अनेक पोट्रेट और पोस्टर बना कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुका है। उल्लेखनीय है कि 25 जनवरी को मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत अजय के बनाये पोस्टर को जनपद चमोली में पहला और उतराखंड राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ था। अजय को निर्वाचन विभाग द्वारा तीन हजार का चेक भेंट स्वरूप प्रशस्तिपत्र के साथ राजधानी में दिया गया था। अजय के बनाये पोट्रेट को देखकर कर सभी लोग दांतो तले उंगलिया दबा लेते हैं। प्राचार्य सहित संपूर्ण महाविद्यालय परिवार ने अजय के उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्राचार्य ने बताया कि मार्च माह में अजय द्वारा बनाये गये चित्रों की एक प्रदर्शनी महाविद्यालय में लगाई जायेगी।