Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

उत्तराखंड निजी विद्यालय संघ की बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा,पढ़े पूरी खबर क्या रहा विशेष…..

ऋषिकेश।

खदरी श्यामपुर स्थित नालंदा शिक्षण संस्थान में उत्तराखंड निजी विद्यालय संघ  की बैठक आहूत की गई । बैठक में सभी 13 जिलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। बैठक में निजी विद्यालय संघ उत्तराखंड की आवश्यकता, संघ के उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक की शुरुवात कार्यक्रम के संयोजक महावीर उपाध्याय ने सभी का परिचय करते हुए  स्वागत किया। विप्लव भट्ट ने संघ के निर्माण की आवश्यकता पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में निजी विद्यालय अनेक चुनौतियों से जूझ रहे है ऐसे में सभी विद्यालय संचालकों के एकजुट होने की बहुत जरूरत है। डॉक्टर किशोर कुमार पंत ने संघ के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई तरह की शिक्षा प्रणालियों व सरकारी नीतियों के कारण शिक्षा का स्तर हर तरफ गिरता जा रहा है।

आज संपन्न हुई बैठक में प्रदेश में संगठन को आगे बढ़ाने के लिए समस्त 13 जिलों के संयोजक एवं सह संयोजक नियुक्त किए गए साथ ही एक समन्वय समिति का गठन किया गया।

जिसमें पिथौरागढ़ से डॉक्टर कमल किशोर पंत

देहरादून से महावीर उपाध्याय

उत्तरकाशी से सुरेश रमोला

पौड़ी से सरत सिंह रमोला

ऋषिकेश से प्रमोद शर्मा को सर्व सम्मति से बनाया गया।

इस मौके पर डॉक्टर पुनीत गोयल, अजयपाल रमोला, शिव सिंह नेगी, कुरेनाश कुकरेती, रंजना राणा, कैलाश पैन्यूली, वासुदेव सेमवाल, बृजेश दुबे, सी. पी. नौटियाल, ललित पंत, प्रदीप पांडे, शैलेश खरकवाल, गजेंद्र बोहरा, विप्लव भट्ट, महावीर सिंह खरोला,अमित जायसवाल, प्रमोद चमोली, राजीव थपलियाल, प्रमोद शर्मा, विमला नैथानी, विपिन राणा, साबर सिंह बिष्ट, विवेक रयाल, दीपक कंडारी, जय सिंह सजवान, अक्षत चौहान, राहुल रावत, संजय पांडे, दीपक बिष्ट, मधुर जखमोला, महेश, नीतू रावत, चंद्रवीर पोखरियाल, सुनील थपलियाल, ओंकार बहुगुणा, जयपाल सिंह, सुरेश चंद रमोला आदि उपस्थित रहे।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

उत्तरकाशी:खरादी-खनेड़ा मोटरमार्ग निर्माण को लेकर युवा क्लब ने यमुनोत्री विधायक को दिया ज्ञापन

admin

उत्तरकाशी:बड़कोट में आशा कार्यकत्रियों ने मांगो को लेकर दिया ज्ञापन

admin

सीज राशन गोदाम की जांच के लिए 4 सदस्य टीम गठित,विधायक ने एआरओ का किया समर्थन,देखे यूट्यूब चैनल में सीज करते हुए के वीडियो व पढ़े पूरी खबर….

admin

You cannot copy content of this page