चिन्यालीसौड़/अरविन्द थपलियाल। रंगोत्सव सेलिब्रेशन महाराष्ट्र के द्वारा रविवार को बिरजा इण्टर कॉलेज चिन्यालीसौर में इंटरनेशनल आर्ट कंपटीशन का परीक्षा केंद्र रखा गया । जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों से चयनित 47 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम का सुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य शंकर दत्त घिल्डियाल द्वारा दीप प्रज्वलन कर विधिवत रूप से किया गया। इस मौके पर घिल्डियाल ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन में निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एकाग्रता पहली कुंजी होती है। यदि विद्यार्थी जीवन में इस पर गंभीरता से कार्य कर ले तो जीवन की सभी प्रतियोगिताओं में सफलता सुनिश्चित हो जाएगी। उन्होंने कहा कि शरीर की ऊर्जा को सही दिशा में ले जाने के लिए जीवन में लक्ष्य का निर्धारण अति आवश्यक है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में छात्रों एवं अध्यापकों द्वारा रंगोत्सव लोगो की रंगोली बनाई गई ।
प्रतियोगिता प्रभारी कुसलानंद कोठरी ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने कलरिंग कंपटीशन, हैंडराईटिंग कंपटीशन, स्केचिंग, कार्टून मेकिंग, फिंगर एंड थम्ब पेंटिंग, टैटू मेकिंग, स्कूल कॉर्नर फोटोग्राफी, ग्रुप फोटोग्राफी हैप्पीनेस फोटोग्राफी विश्व की ड्राइंग व रंगोली सजाई। जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र छात्राओं ने बड़े ही उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र-छात्राओं को रिफ्रेशमेंट के रूप में स्नैक्स वितरित किए गए।
इस मौके पर जीडीएस के संस्थापक सूर्य प्रकाश, कुशालानंद कोठारी, कुनाल सुना, रघुवीर पवार, नागेंद्र दत्त विकास प्रताप,विनीत जगुरी आदि उपस्थित रहे