नौगांव/अरविन्द थपलियाल।यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौड़ीकरण नहीं होने से लगातार जाम की स्थिति बनी हुई रहती जिससे वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं।
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सबसे ज्यादा खराब स्थिति बर्नीगाड़ बाजार और आसपास से सटे क्षेत्र की जहां जाम की समस्या से लोग परेशान हैं।
स्थानीय लोगों और सामाजिक कार्यकर्ता ने मामले को लेकर केंद्र और राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है और बताया कि चौड़ीकरण को लेकर मुआवजा पांच साल पहले दे दिया गया लेकिन अभितक चौड़ीकरण का हल नहीं निकाला गया।
मालूम हो कि बर्नीगाड़ बाजार से दो दर्जन से अधिक गांव का संपर्क मार्ग जाता है जहां अकेले कुंवा कफनौल मोटर मार्ग पर सेकंडों वाहन चलते हैं और वाहनों को खड़ा करने की कोई व्यवस्था नहीं है।
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने बर्नीगाड़ क्षेत्र में पार्किंग बनाने की मांग उठ रही है जिससे यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग का प्रथम स्टेशन पर जाम से राहत मिल सके दुसरे में सबसे बड़ी बात यह है कि बर्नीगाड़ के गंगनानी धारा के पास लगातार सेकंडों पर्यटक और चार धाम यात्रा के समय यात्री रूकतें हैं और वहां लगातार बड़ा जाम लगता है।