कर्णप्रयाग/अरविन्द थपलियाल।शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग चमोली का राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ रविवार को उमट्टा में लक्ष्य गीत के साथ हुआ। शिविर के उद्घाटन के अवसर पर प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने कहा कि एनएसएस ऐसा कार्यक्रम है जो विद्यार्थियों में सेवा भाव जाग्रत करता है। समाज सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास भी होता है। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान उमट्टा महेंद्र कुमार और विशिष्ट अतिथि पीटीए अध्यक्षा बबीता डिमरी ने स्वयंसेवियों का स्वागत करते हुए शिविर में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा.चन्द्रावती टम्टा, कार्यक्रम अधिकारी डा.हिना नौटियाल व डा.चंद्रमोहन जनस्वाण के संयुक्त निर्देशन में रात-दिन का यह विशेष शिविर तीन फरवरी तक आयोजित होगा।बताया गया कि शिविरावधि में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमट्टा के परिसर का सौंदर्यीकरण, मार्ग समतलीकरण, जनजागरण रैली, बौद्धिक कार्यक्रम व हेरिटेज एण्ड टूरिस्ट्स गाइड कार्यशाला आदि कार्यक्रम प्रस्तावित है। शिविर के उद्घाटन सत्र में स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। शिविर की सफलता और स्वयंसेवियों के उत्साहवर्धन हेतु महाविद्यालय के शिक्षक डा.एम.एल.शर्मा ने कहा कि शिविर से विद्यार्थियों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है।इस अवसर पर डा.के.आर.डंगवाल,शिक्षणेत्तर कर्मचारी विपिन कप्रवान, बद्रीश कुमार व हरपाल सिंह आदि मौजूद बमौके पर मौजूद रहे।