Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

खबर का असर:कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास टाइप प्रथम (जूनियर सेक्शन) गगनानी बड़कोट में उपलब्ध हुये हीटर।

बड़कोट/अरविन्द थपलियाल।कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास टाइप प्रथम (जूनियर सेक्शन) गगनानी बड़कोट की खबर के बाद बालिकाओं के लिए सर्दी में उपलब्ध हीटर और गर्म चादर जो स्टोर रूम में बंद थे वह उपजिलाधिकारी के निर्देश पर बालिकाओं को उपलब्ध करवा दिए गये है।
मालूम हो कि कड़ाके की ठंड में व्यवस्था न मिलने से कई बालिकाओं की तबियत भी बिगड़ी तो उपजिलाधिकारी और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने नजदीकी चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण करवाते हुए इलाज करवाया ।
दरअसल लंबे समय से कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास टाइप प्रथम (जूनियर सेक्शन) गगनानी बड़कोट में तैनात वार्डन की शिकायतें मिल रही थी ,अचानक उपजिलाधिकारी मुकेश रमोला और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अजीत भंडारी ने औचक निरीक्षण कर भारी अव्यवस्था पाई तो वार्डन को तत्काल हटाते हुए कार्यवाही की गयी और बालिकाओं को सभी सुविधा मिलने का आश्वासन दिया गया। खबर में बालिकाओं के लिए हीटर और गर्म चादर न दिए जाने के बारे प्रकाशित होने के तुरंत बाद उपजिलाधिकारी ने नवीन प्रभार देख रहे वार्डन को सर्दियों से बचने के लिए स्टोर रूम में रखें हीटर और गर्म चादर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए जो सभी बालिकाओं को उपलब्ध करवा दिए गये।
इतना ही नही उपजिलाधिकारी द्वारा बालिकाओं को रजाई की व्यवस्था भी करवाई गई जिससे कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में पढ़ने वाली बालिकाएं बेहद खुश है।

Related posts

यमुना तट पर बसा बड़कोट नगर में जल संकट,जिम्मेदार नुमाइंदे चुनाव में व्यस्त है और जनता पानी के लिए त्रस्त,कवि गिर्दा की वर्षों पहले लिखी ये पंक्तियां याद आ गयी ,पढ़े पूरी खबर……।

क्षेत्रीय राजनीतिक विकल्प तैयार करे जनता : तिवारी 

admin

राजनीतिक दलों ने टिकट देने के मामले में महिलाओं की आधी आबादी को हाशिये पर धकेला.पढ़े खबर……

admin

You cannot copy content of this page