Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

राममयी हुआ भारत यमुना घाटी विभिन्न आयोजन मंदिरों में अनुष्ठान।

नौगांव/अरविन्द थपलियाल।देशभर में जहां राम नाम की अलक में डूबा हुआ है वहीं नौगांव नगर में सरस्वती शिशु मंदिर मुंगरा नौगांव में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मातृ भारती मातृ भारती संगठन से जुड़ी महिलाओं और युवतियों ने भगवान राम के भजन गाकर राम धुन में मग्न हुई। हवन यज्ञ में में मोहन प्रसाद शास्त्री उनियाल द्वारा विधि विधान से श्री राम भगवान के प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को सफल बनाने के लिए के लिए उपस्थित सभी यजमानों के साथ के साथ मंत्र उच्चारण मंत्र उच्चारण के साथ हवन यज्ञ कर देश क्षेत्र और देश की सुख समृद्धि की कामना की बतादें कि कार्यक्रम हिसार संस्था की प्रबंधक स्वतंत्री बधानी की अगुवाई में हुआ। कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य पूनम सिंह पवार मातृ भारती की अध्यक्षऔर समाजिक कार्यकर्ता श्रीमती स्वतंत्रi बंधनी, सचिन श्रीमती राजेश्वरी राजेश्वरी मंत्री श्रीमती ममता पवार,संगीता नौटियाल, कविता चौहान ,पूनम थपलियाल ,कविता बिजल्वाण, सुषमा बांधनी, अरुणा देवी, सोनिया देवी, अमृता देवी राजेश्वरी सिलवाल विद्यालय परिवार से प्रधानाचार्य श्री पुलम सिंह पवार, आचार्य प्रेमलाल नौटियाल गिरबीर सिंह राणा राजेश कुमार राहुल कुमार कुमारी नेहा कुमारी हिमानी कुमारी रिंकी जी श्रीमती मनीता आदि मौजूद रहे।

Related posts

उत्तरकाशी :- मनरेगा व सांसद निधि के गड़बड़झाले में ग्राम प्रधान सहित सोलह मनरेगा कर्मियों पर मुकदमा दर्ज

admin

भटवाड़ी बीडीसी की बैठक में ज्वलंत समस्याओं के समाधान के उठे मुद्दे।

Arvind Thapliyal

वैदिक मन्त्रोंपचार के साथ खुले श्री यमुनोत्री धाम के कपाट, पंहुचे हजारों श्रद्धालु.. पढ़ें।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page